Utility News
तपती गर्मी में टंकी से आता उबलता पानी परेशानी बढ़ाता है। नहाने से लेकर अन्य जरूरी कामों में गरम पानी अक्सर खलल डालता है। ऐसे में कुछ टिप्स बताएंगे जो टंकी को कूल रखेंगी।
ज्यादातर घरों में टंकी लगी है,गर्मी में इससे निकलता खौलता पानी अगर नाहने में खलल डाल रहा है और बार-बार मोटर चालू करनी पड़ रही हैं तो इन बातों की गांठ बांध लें ताकि पानी ठंडा रहे।
टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए आप उसे कवर कर सकते हैं। अगर उपर टीन शेड नहीं है तो मोटा प्लास्टिक बैग चुनें। इसके अलावा गत्ता भी अच्छा ऑप्शन है जिससे पानी ठंडा रहेगा।
वहीं अगर आपकी टंकी सीधे धूप के संपर्क में है तो इसे ऐसी जगह रखने की कोशिश करें जहां पर धूप किरणें ना पहुंचती है। इससे भी पानी ठंडा रहेगा।
अगर आप घर बनवा रहे हैं तो टंकी के लिए अलग टीनशेड जरूर लगवाएं जिससे पानी खौलता हुआ नहीं आएगा और आप पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीं ज्यादातर छतो में काली टंकी लग होती है हालांकि काला रंग धूप को अधिक एब्जॉर्ब करता है जिससे पानी गरम होता है। ऐसे में आप व्हाइट,ब्लू या अन्य रंग की टंकी लगा सकते हैं।
अगर घर में ऊपर बताए गए ऑप्शन नहीं अवेलेबल हैं तो आप नहाने से 2-3 घंटे पहले बाल्टी में पानी भर सकते हैं जिससे ये ठंडा हो जाएगा और आप आराम से नहा सकते हैं।