काम के जवाब: कैसे कंट्रोल करें गुस्सा? प्रेमानंद जी बताया धांसू तरीका
utility-news Jul 06 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:facebook
Hindi
प्रेमानंद महाराज ने बताया-कैसे बनाएं लाइफ में बैलेंस
वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज अक्सर जीवन में संतुलन बनाने के लिए जरूरी बाते बताते हैं। ऐसा ही उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Image credits: facebook
Hindi
ये बात समझ गए तो बन सकते हो पॉवरफुल
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि सही बात सुनने के लिए भी छाती में बल चाहिए। यदि ये बात समझ गए तो गृहस्थ में रहकर भी शक्तिशाली बन सकते हो।
Image credits: facebook
Hindi
कमजोर होता है क्रोधित
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि कमजोर व्यक्ति को ज्यादा क्रोध आता है। कामनायुक्त व्यक्ति क्रोधित होता है।
Image credits: facebook
Hindi
बलवान का गुण है क्षमा
प्रेमानंद जी कहते हैं कि बलवान व्यक्ति क्षमावान होता है। उसका गुण ही क्षमा है। वह क्रोधित नहीं होता है।
Image credits: facebook
Hindi
हम दूसरे का हित कर रहें, ये अहंकार
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हम दूसरे का हित कर रहे हैं। यह अहंकार है।
Image credits: facebook
Hindi
इस भाव से चलेंगे तो नहीं आएगा गुस्सा
प्रेमानंद जी कहते हैं कि हम एक यंत्र हैं। भगवान हमसे सभी चीजें करा रहे हैं। उनकी मर्जी के बगैर हम एक श्वास भी नहीं ले सकते। यदि इस भाव से चलेंगे तो कभी गुस्सा नहीं आएगा।