काम के जवाब: मन में कैसे बसे राम नाम? प्रेमानंद महाराज ने बताया ट्रिक

Utility News

काम के जवाब: मन में कैसे बसे राम नाम? प्रेमानंद महाराज ने बताया ट्रिक

Image credits: facebook
<p>वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी सत्संग में लोगों के सवालों का जवाब देते हैं। एक संत ने उनसे पूछा कि मन में अपने इष्ट को कैसे बसाएं? आइए जानते हैं जवाब।</p>

मन में भगवान को कैसे बसाएं?

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी सत्संग में लोगों के सवालों का जवाब देते हैं। एक संत ने उनसे पूछा कि मन में अपने इष्ट को कैसे बसाएं? आइए जानते हैं जवाब।

Image credits: facebook
<p>संत के सवाल जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि मंत्र को मन के अंदर लिखो। थोड़े प्रयास के बाद यह दिखाई देने लगेगा। हम बाहर कुछ लिखने की बात नहीं कर रहे हैं।<br />
 </p>

मन के अंदर लिखो मंत्र

संत के सवाल जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि मंत्र को मन के अंदर लिखो। थोड़े प्रयास के बाद यह दिखाई देने लगेगा। हम बाहर कुछ लिखने की बात नहीं कर रहे हैं।
 

Image credits: facebook
<p>प्रेमानंद जी कहते हैं कि मन में राधा, शिव पार्वती या इष्ट का मंत्र अपने भावों की सहायता से लिखो। यदि उसी को देखने लगोगे तो हजारों माला जप का लाभ एक बार में मिल जाएगा।</p>

मन में लिखे मंत्र को देखो

प्रेमानंद जी कहते हैं कि मन में राधा, शिव पार्वती या इष्ट का मंत्र अपने भावों की सहायता से लिखो। यदि उसी को देखने लगोगे तो हजारों माला जप का लाभ एक बार में मिल जाएगा।

Image credits: facebook

हृदय में कैसे बसाएं मंत्र?

वह कहते हैं कि एक समय ऐसा आएगा कि वही मंत्र या नाम सामने दिख रहा है और उसी को सुन भी रहे हैं। इस तरह वह मंत्र हृदय में बस जाएगा।
 

Image credits: facebook

क्या बोर्ड, दीवार या पत्ते पर लिखें मंत्र?

एक अन्य साधक ने प्रेमानंद जी से पूछा कि मंत्र को बोर्ड, दीवार या पत्ते पर कहां लिखना है तो उन्होंने बताया कि मंत्र को दोनों भौहों के मध्य आज्ञा चक्र पर लिखते हैं। 

Image credits: Instagram

गुरु का मंत्र अक्षर ब्रह्म

प्रेमानंद जी कहते हैं कि गुरु ने जो मंत्र दिया है। वह अक्षर ब्रह्म है। एक बार वह हृदय में बस गया तो मन उसका गुलाम हो जाता है और बाहर भटकना बंद कर देता है।

Image credits: Instagram

अभ्यास करने पर अंत:करण होने लगेगा पवित्र

वह कहते हैं कि अभ्यास करने पर धीरे-धीरे अंत:करण पवित्र होने लगेगा तो मंत्र हृदय में दिखने लगेगा। सभी साधकों से कहता हूॅं कि एक बार बस इसको पकड़ ​लीजिए।

Image credits: Instagram

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामाजिक व धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। hindi.mynation.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Image credits: Instagram

टमाटर ही नहीं, ये सब्जियां भी हुईं 'लाल', जानें कौन किस भाव पर

दिल्ली यूनिवर्सिटी की क्लासेज 01 अगस्त से, देखें पूरा एकेडमिक कैलेंडर

काम के जवाब: कौन सी 2 बातें जीवन में कभी नहीं होने देंगी फेल?

जियो-एयरटेल बाद अब VI ने दिया जोर का झटका, बढ़ा दिए रिचार्ज के दाम