Utility News
देश में ज्यादातर लोग रेल में सफर करते हैं। ये अफॉर्डेबल होने के साथ सुगम भी होती है। बहुत बार ऐसा होता है यात्रा के दौरान सामान ट्रेन में भूल जाते हैं कई बार ये नुकसान लेकर आता है।
अगर यात्री का ट्रेन में सामान छूट जाए तो उन्हें काफी परेशानी होती है। पर आज जानेंगे कि अगर आप गलती से ट्रेन में सामान भूल गए हैं तो उसे कैसे वापस पा सकते हैं।
अगर आपका सामान ट्रेन में खो गया है तो आने वाले स्टेशन पर उतर कर तुरंत रेलवे अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दें। इसके बाद भी सामान नहीं मिलता है तो लंबा प्रोसेस फॉलो करना होगा।
अगर शिकायत के बाद भी सामान नहीं मिला तो RPF थाने जाकर सामान खोने की रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराएं।
रिपोर्ट् के बाद जिस ट्रेन में आपका सामान खोया था वह पर आरपीएफ द्वारा सामान खोजा जाता है। अगर ये मिल जाता है तो RPF रिपोर्ट दर्ज थाने में इसे पहुंचा देती है।
इसके बाद रेलवे शिकायत लिखने वाले शख्स से संपर्क करता है। वहीं सामान देने के लिए अधिकारियों द्वारा शख्स के कुछ ऑफिशियल डॉक्यूमेंट लिए जाते हैं। जिसके बाद सामान वापस कर दिया जाता है।
रेलवे के आंकड़ों के अनुसार हर रोज ट्रेन से लगभग 2.5 करोड़ यात्री यात्रा करते हैं। ऐसे में जबभी आप ट्रेन में सफर करें तब सामान का ख्याल रखें।