ट्रेन में चोरी गया सामान अब मिलेगा मिनटों में, बस फॉलो करें ये Steps
Image credits: pinterest
देश की लाइफलाइन हैं इंडियन रेलवे
देश में ज्यादातर लोग रेल में सफर करते हैं। ये अफॉर्डेबल होने के साथ सुगम भी होती है। बहुत बार ऐसा होता है यात्रा के दौरान सामान ट्रेन में भूल जाते हैं कई बार ये नुकसान लेकर आता है।
Image credits: pinterest
ट्रेन में सामान खोने पर क्या करें
अगर यात्री का ट्रेन में सामान छूट जाए तो उन्हें काफी परेशानी होती है। पर आज जानेंगे कि अगर आप गलती से ट्रेन में सामान भूल गए हैं तो उसे कैसे वापस पा सकते हैं।
Image credits: pinterest
रेलवे अधिकारियों को दे सूचना
अगर आपका सामान ट्रेन में खो गया है तो आने वाले स्टेशन पर उतर कर तुरंत रेलवे अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दें। इसके बाद भी सामान नहीं मिलता है तो लंबा प्रोसेस फॉलो करना होगा।
Image credits: pinterest
RPF थाने में जाकर करनी होगी रिपोर्ट
अगर शिकायत के बाद भी सामान नहीं मिला तो RPF थाने जाकर सामान खोने की रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराएं।
Image credits: pinterest
RPF ढूंढती है सामान
रिपोर्ट् के बाद जिस ट्रेन में आपका सामान खोया था वह पर आरपीएफ द्वारा सामान खोजा जाता है। अगर ये मिल जाता है तो RPF रिपोर्ट दर्ज थाने में इसे पहुंचा देती है।
Image credits: pinterest
दस्तावेजों के साथ वापस होगा सामान
इसके बाद रेलवे शिकायत लिखने वाले शख्स से संपर्क करता है। वहीं सामान देने के लिए अधिकारियों द्वारा शख्स के कुछ ऑफिशियल डॉक्यूमेंट लिए जाते हैं। जिसके बाद सामान वापस कर दिया जाता है।
Image credits: pinterest
ट्रेन में सफर के दौरान रखें ख्याल
रेलवे के आंकड़ों के अनुसार हर रोज ट्रेन से लगभग 2.5 करोड़ यात्री यात्रा करते हैं। ऐसे में जबभी आप ट्रेन में सफर करें तब सामान का ख्याल रखें।