Utility News

इस स्कीम में मिल रहा शानदार रिटर्न, PM मोदी भी कर चुके हैं निवेश

Image credits: freepik

फैमली का फ्यूचर करें सिक्योर

ज्यादातर लोग फैमिली का फ्यूचर सिक्योर करने के लिए FD-Post Scheme चुनते हैं। जहां बिना किसी जोखिम के अच्छा रिटर्न मिलता है। आज हम आपके लिए ऐसी ही शानदार स्कीम लेकर आए हैं। 


 

Image credits: freepik

PM मोदी भी कर चुके हैं निवेश

दरअसल जिस स्कीम के बारे में बताने वाले हैं। उसमें खुद पीएम मोदी ने निवेश किया है। इसकी जानकारी उनकी चुनावी हलफनामें मिली थी। उन्होंने FD-NSC मिलाकर 3 करोड़ का निवेश किया है। 

Image credits: Pinterest

क्या है National Savings Certificate?

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना बेहद कम जोखिम वाली स्कीम है। अगर लॉन्ग टर्म में पैसा इंवेस्ट करना है और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं तो इस योजना को ऑप्शन बना सकते हैं। 

Image credits: freepik

NSC स्कीम के फायदे

पोस्ट ऑफिस स्कीम जैसे नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के कई फायदे हैं। इसमें 1000 रुपए से निवेश कर सकते हैं। वहीं यहां पर ब्याज की दर 7.7 प्रतिशत है हालांकि ये योजना 5 सालों की होती है। 

Image credits: Pinterest

TDS काटे बिना मिलता है पैसा

योजना के मेच्योर होने पर इस पर दिया जाने वाला ब्याज बिना कोई टीडीएस काटे मिलता है। वहीं निवेश की राशी पर भी गारंटीड रिटर्न मिलता है। 

Image credits: Pinterest

टैक्स छूट की सुविधा

NSC में आयकर कर सुविधा होता है। जहां इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट का दावा किया जाता है। 

Image credits: freepik

NSC में कैसे करें निवेश?

अगर आप NSC में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पोस्ट ऑफिस जाकर NSC का आवेदन फॉर्म फिल करें। फिर KYC डॉक्यूमेंट और पेमेंट पूरा करें। इसके बाद फिजिकल NSC सर्टिफिकेट जारी हो जाएगा। 

Image credits: social media

NSC में ऑनलाइन करें निवेश

पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट है तो आप ऑनलाइन भी निवेश कर सकते हैं। सबसे पहले DOP नेट बैंकिंग पेज खोलें। वहां पर General Services जाकर न्यू सर्विस पर क्लिक करें।

Image credits: freepik

जमा करें राशि

सामने Open an Nsc Account का ऑप्शन होगा। जहां पर जमा करने वाली राशि और ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालें। बस यहीं प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको कंफर्मेशन रिसीद मिल जाएगी। 

Image credits: freepik

कर बैठे ये 5 गलतियां तो नहीं मिलेगा CAR इंश्योरेंस का पैसा

कोई और तो नहीं कर रहा आधार कार्ड का इस्तेमाल? मिनटों में करें पता

Child Labour Day:दुनिया में कहां सबसे ज्यादा बाल मजदूर, जानें नियम

शिशु मिल्क फूड प्रोडक्ट्स और मिल्क प्रोडक्ट्स पर कितनी लगती है GST?