Utility News
हर स्मार्टफोन में इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) यूनीक नंबर होते हैं। ये किसी भी अन्य फोन के IMEI से मेल नहीं खाते। IMEI की मदद से चोरी हुए फोन को खोजा जा सकता है।
यही नहीं IMEI नंबर से यह भी पता लगाया जा सकता है कि आपके पास जो एंड्रायड फोन है वह असली है या नकली। IMEI की मदद से खोया हुआ फोन पाने का ये है तरीका।
सबसे जरूरी यह है कि IMEI नंबर कैसा पता लगाया जाए। आप अपने फोन में *#06# डायल करके अपने फोन का IMEI नंबर निकालकर कहीं सुरक्षित रख लेना चाहिए, जो ट्रैकिंग के लिए काम आता है।
एक ऐसा मोबाइल एप भी आता है, जो IMEI नंबर के जरिए खोए हुए फोन को खोज लेता है। इस एप में अपने फोन के IMEI नंबर को डालकर उसे ट्रैक किया जा सकता है।
खास बात यह है कि अगर फोन में सिम कार्ड, इंटरनेट ऐक्सेस और GPS लोकेशन नहीं भी होगा, तब भी इस एप पर बताई गई ट्रिक से गुम हुए फोन को खोज सकते हैं।
15 अंको वाला IMEI नंबर फोन के बॉक्स पर भी मिल जाएगा। यह आपको बॉक्स पर लगे मॉडल नंबर और सीरियल नंबर वाले स्टिकर के पास मिलेगा।
IMEI नंबर मिल जाने के बाद किसी अन्य फोन में गूगल प्लेस्टोर से फ्री में IMEI फोन ट्रैकर ऐप को इंस्टॉल कर लें। एप को फोन में इंस्टॉल करने के बाद IMEI डालकर सर्च पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद फोन की लोकेशन SMS के जरिए मिल जाएगी। फोन चोरी या गुम होने पर पुलिस में भी IMEI नंबर के साथ शिकायत कर देनी चाहिए, क्योंकि पुलिस भी IMEI नंबर से ही फोन को ट्रैक करती है।