Utility News

मोबाइल गुम हो गया तो घर बैठे इस एप के जरिए लगाएं झट से पता

Image credits: Adobe Stock

बड़े काम का है स्मार्टफोन का IMEI नंबर, रखें संभालकर

हर स्मार्टफोन में इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) यूनीक नंबर होते हैं। ये किसी भी अन्य फोन के IMEI से मेल नहीं खाते। IMEI की मदद से चोरी हुए फोन को खोजा जा सकता है।
 

Image credits: Adobe Stock

IMEI के जरिए असली-नकली फोन का भी चल सकता है पता

यही नहीं IMEI नंबर से यह भी पता लगाया जा सकता है कि आपके पास जो एंड्रायड फोन है वह असली है या नकली। IMEI की मदद से खोया हुआ फोन पाने का ये है तरीका।

 

Image credits: Adobe Stock

*#06# डायल करके जान सकते हैं अपना IMEI नंबर

सबसे जरूरी यह है कि IMEI नंबर कैसा पता लगाया जाए। आप अपने फोन में *#06# डायल करके अपने फोन का IMEI नंबर निकालकर कहीं सुरक्षित रख लेना चाहिए, जो ट्रैकिंग के लिए काम आता है।

Image credits: Adobe Stock

मोबाइल एप पर IMEI नंबर के जरिए ढूंढा जा सकता है गुम मोबाइल

एक ऐसा मोबाइल एप भी आता है, जो IMEI नंबर के जरिए खोए हुए फोन को खोज लेता है। इस एप में अपने फोन के IMEI नंबर को डालकर उसे ट्रैक किया जा सकता है।

 

Image credits: Adobe Stock

इस एप में किसी अन्य एक्सेस की नहीं पड़ती जरूरत

खास बात यह है कि अगर फोन में सिम कार्ड, इंटरनेट ऐक्सेस और GPS लोकेशन नहीं भी होगा, तब भी इस एप पर बताई गई ट्रिक से गुम हुए फोन को खोज सकते हैं।

 

 

 

 

Image credits: Adobe Stock

मोबाइल बाक्स के पीछे लिखा होता है IMEI नंबर

15 अंको वाला IMEI नंबर फोन के बॉक्स पर भी मिल जाएगा। यह आपको बॉक्स पर लगे मॉडल नंबर और सीरियल नंबर वाले स्टिकर के पास मिलेगा।

 

Image credits: Adobe Stock

प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर लें ये ऐप

 

IMEI नंबर मिल जाने के बाद किसी अन्य फोन में गूगल प्लेस्टोर से फ्री में IMEI फोन ट्रैकर ऐप को इंस्टॉल कर लें। एप को फोन में इंस्टॉल करने के बाद IMEI डालकर सर्च पर क्लिक करना होगा।

Image credits: Adobe Stock

फोन गुम होने के बाद पुलिस को जरूर दें सूचना

इसके बाद फोन की लोकेशन SMS के जरिए मिल जाएगी। फोन चोरी या गुम होने पर पुलिस में भी IMEI नंबर के साथ शिकायत कर देनी चाहिए, क्योंकि पुलिस भी IMEI नंबर से ही फोन को ट्रैक करती है।

Image credits: Adobe Stock

Heat wave: भीषण गर्मी में किसी के बेहोश होने पर इन 7 ट्रिक से करें मदद

सासू मां चूम लेंगी माथा, स्टाइल करें Yami Gautam जैसी जूलरी

ईरानी राष्ट्रपति की तरह प्लैन क्रैश में हुई इन 11 प्रमुख लोगों की मौत

दिल्ली से गुजरात तक गर्मी का टॉर्चर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार