Utility News

इस Independence Day इन 10 शेयरों पर लगाएं दांव, कर देंगे मालामाल

Image credits: iSTOCK

एक्सपर्ट्स ने जताया इन शेयरों पर भरोसा

Independence Day के मौके पर निवेशक अपनी फाईनेंसियल स्कीम्स पर ध्यान देने का सही समय है। ETMarkets ने एक्सपर्ट्स की सलाह पर इन 10 ऐसे शेयरों पर अच्छे रिटर्न का भरोसा जताया है।

Image credits: iSTOCK

क्या रहा पिछले इंडिपेंडेंस डे के इन्वेस्टमेंट का हाल?

स्वतंत्रता के बाद से निफ्टी इंडेक्स ने 24% की वृद्धि दर्ज की है, जिसमें 14 अगस्त 2023 को निफ्टी 19,434.55 पर था और 13 अगस्त 2024 को यह 24,139 पर बंद हुआ।
 

Image credits: iSTOCK

शेयर मार्केट एक्सपर्ट ने दिए क्या सुझाव?

पेस 360 के को-फाउंडर और चीफ ग्लोबल स्ट्रैटजिस्ट अमित गोयल ने स्वतंत्रता दिवस को देश की प्रगति पर विचार करने और विकासशील कंपनियों में निवेश करने का आदर्श समय बताया।

 

 

 

Image credits: iSTOCK

इन्वेस्टर्स को किन शेयरों पर रखना चाहिए ध्यान?

उन्होंने कहा कि इंडियन मार्केट वर्तमान में लॉगटर्म इन्वेस्टमेंट के लिए महंगे हैं। इन्वेस्टर्स को मजबूत बेसिक शेयरों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। ये हैं 10 प्रमुख शेयर।

Image credits: iSTOCK

1. आरती ड्रग्स (CMP: 500 रुपये)

मनीष चौधरी के अनुसार, यह फार्मास्यूटिकल कंपनी अपने प्रमुख उत्पादों और निर्यात बाजार पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिससे राजस्व में सुधार की संभावना है। लक्ष्य मूल्य 600 रुपये है।

Image credits: iSTOCK

2. नोसिल (CMP: 286 रुपये)

भारतीय रबर केमिकल मार्केट की प्रमुख खिलाड़ी कंपनी के एक्सपोर्ट एक्सपेंशन व नए प्रोडक्ट वर्टिकल में इनोवेशन पर ध्यान देने से पॉजिटिव रिजल्ट मिल सकते हैं। लक्ष्य मूल्य 350 रुपये है।

Image credits: iSTOCK

3. फेडरल बैंक (टार्गेट: 235 रुपये)

राहुल घोष के अनुसार, यह शेयर 205 रुपये से ऊपर खरीदने के लिए उपयुक्त है। स्टॉप लॉस 189 रुपये पर रखा गया है।

Image credits: iSTOCK

4. वोल्टास (टार्गेट: 1,700 रुपये)

1,590 रुपये से ऊपर खरीदने की सलाह दी गई है। स्टॉप लॉस 1,490 रुपये पर है।

 

Image credits: iSTOCK

5. HAL, L&T, SBI और भारत  डायनेमिक्स

क्रांति बाथिनी ने इन 4 शेयरों हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो ( L&T), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और भारत डायनेमिक्स को चुना है, जिनमें 15-20% रिटर्न की उम्मीद है।

Image credits: iSTOCK

6. प्लेटिनम इंडस्ट्रीज (टार्गेट: 401.70 रुपये)

विशेष रसायन क्षेत्र में तेजी से वृद्धि के लिए तैयार है, और इसका ध्यान सीसा रहित उत्पादों और पीवीसी पाइपों पर है।

Image credits: iSTOCK

7. सुयोग टेलीमैटिक्स (टार्गेट: 1,857 रुपये)

दूरसंचार क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सुयोग टेलीमैटिक्स में टावर इंफ्रास्ट्रक्चर समाधान और 6G रोलआउट की मांग के कारण कंपनी के लिए विकास की संभावनाएं हैं।

 

 

Image credits: iSTOCK

इंडिपेंडेंस डे पर इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियों को यूं संवारें

इन विशेषज्ञ सलाहों को ध्यान में रखते हुए आप इंडिपेंडेंस डे पर अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को संवार सकते हैं और संभावित बेनीफिट वाले शेयरों में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Image credits: iSTOCK

दूसरे देशों के झंडों के साथ कैसे फहराया जाता है तिरंगा

Independence Day 2024: राष्ट्रीय ध्वज का अपमान रोकने के क्या नियम?

तिरंगे फहराने को लेकर अक्सर पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, जान लें जवाब

कौन है जैस्मिन वालिया, जिसने हार्दिक पांड्या की जिंदगी में मचाई हलचल