भारतीय रेलवे: एक ट्रेन बनाने में कितने करोड़ खर्च होते हैं? जानें यहां
Image credits: our own
रेल से सफर करते हैं लाखों लोग
हर रोज़, लाखों लोग भारतीय रेलवे से सफर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे एक ट्रेन तैयार करने पर कितना खर्च करता है?
Image credits: Twitter
पूरी ट्रेन की कीमत क्या?
भारतीय रेलवे एक पूरी ट्रेन बनाने पर लगभग 60-70 करोड़ रुपये खर्च करता है। यह खर्च ट्रेन के प्रकार पर निर्भर करता है।
Image credits: Twitter
MEMU ट्रेन बनाने में कितना खर्च?
20 डिब्बों वाली MEMU ट्रेन बनाने में लगभग 30 करोड़ रुपये का खर्च आता है।
Image credits: Social Media
शताब्दी ट्रेन बनाने में 60 करोड़ का खर्च
19 डिब्बों वाली अमृतसर शताब्दी एलएचबी ट्रेन के लिए लगभग 60 करोड़ रुपये का खर्च होता है।
Image credits: our own
कितनी होती है इंजन की कीमत?
भारी-भरकम ट्रेन को खींचने के लिए मजबूत इंजन की आवश्यकता होती है। एक इंजन बनाने पर 18-20 करोड़ रुपये का खर्च आता है।
Image credits: social media
रेल में होते हैं एसी और स्लीपर कोच
भारतीय रेलवे में एसी और स्लीपर कोच दोनों तरह के कोच होते हैं, ताकि लोग अपनी जरूरत के हिसाब से यात्रा का चयन कर सकें।
Image credits: our own
कोच बनाने में कितना खर्च?
एसी कोच बनाने में करीब 2 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। स्लीपर कोच की लागत लगभग 1.5 करोड़ रुपये होती है।
Image credits: social media
जनरल कोच कितने में बनते हैं?
ट्रेन में जनरल कोच भी होते हैं, जो गाड़ी के आगे और पीछे होते हैं। इन जनरल कोच की लागत लगभग 1 करोड़ रुपये होती है। ट्रेन में जनरेटर एरिया और लगेज रूम भी शामिल होती हैं।