ट्रेन टिकट की डेट बदलनी है? जानें कितने दिन पहले कर सकते हैं चेंज
utility-news Dec 07 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:our own
Hindi
भारतीय रेलवे के नियम
भारतीय रेलवे से डेली करोड़ों लोग अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। लंबी यात्रा के लिए पैसंजर्स की पहली पंसद ट्रेन है, लेकिन यदि आपकी यात्रा की योजना बदल जाए तो क्या करें?
Image credits: Twitter
Hindi
टिकट कैंसिल करने पर नुकसान
आमतौर पर टिकट कैंसिल करना सबसे सामान्य तरीका है, लेकिन इसके लिए कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ता है।
Image credits: Twitter
Hindi
कैसे बदल सकते हैं जर्नी डेट
रेलवे ने एक विकल्प दिया है जिससे आप अपनी जर्नी डेट को बदल सकते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी प्रक्रिया और नियम।
Image credits: Twitter
Hindi
कितने दिन पहले बदल सकते हैं जर्नी डेट?
भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, आप अपनी ट्रेन टिकट की जर्नी डेट यात्रा की तारीख से 48 घंटे पहले तक बदल सकते हैं। यह सुविधा रिजर्वेशन काउंटर से बुक टिकटों पर ही उपलब्ध है।
Image credits: Twitter
Hindi
ऑनलाइन बुकिंग पर ये नियम लागू नहीं
यदि आपने टिकट ऑनलाइन बुक किया है तो यह सुविधा नहीं मिलेगी।
Image credits: Twitter
Hindi
जर्नी डेट बदलने की प्रॉसेस क्या?
अपनी यात्रा की तारीख बदलवाने के लिए टिकट की हार्ड कॉपी लेकर रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर पर जाएं। फॉर्म प्राप्त करें और उसे भरकर जमा करें। आपकी जर्नी डेट अपडेट कर दी जाएगी।
Image credits: Twitter
Hindi
टिकट ट्रांसफर करने का भी विकल्प
भारतीय रेलवे आपको टिकट किसी और को ट्रांसफर करने का भी विकल्प देता है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
किन्हें ट्रांसफर कर सकते हैं ट्रेन टिकट?
माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी, पति-पत्नी।
Image credits: FREEPIK
Hindi
टिकट ट्रांसफर करने की प्रक्रिया क्या?
रेलवे काउंटर पर टिकट की हार्ड कॉपी और पहचान पत्र लेकर जाएं। फॉर्म भरें और सबमिट करें।