Utility News

ट्रेन में यात्रा के दौरान TTE मांगे पैसे,तो कहां और कैसे करें कंप्लेन?

Image credits: Social media

ट्रेन में टिकट चेक करने आता है TTE

ट्रेन में सफर के दौरान यदि TTE अभद्रता करें या फिर किसी बात के लिए पैसे मांगे तो डरे नहीं, क्योकि आप इसकी कंप्लेन कर सकते हैं। आईए डिटेल में बताते हैं कि इसका प्रॉसेस क्या है?
 

Image credits: Social media

सफर के लिए क्यो चुनते है लोग ट्रेन

इंडियन रेलवे में पर डे करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। यदि किसी को दूरी की यात्रा करनी है, तो जनरल वे में लोग ट्रेन को ज्यादा सेफ और सस्ती समझते हैं। 

Image credits: Social media

यात्रियों के टिकट चेकिंग के साथ समस्याएं दूर करता है TTE

ट्रेन से यात्रा करने वाले ज्यादातर लोग रिजर्वेशन कराकर सफर करते हैं, ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो। रिजर्वेशन कोच TTE यात्रियों का टिकट चेक करने आता है।

Image credits: Social media

TTE की कोट में लगी नेम प्लेट को देखे ध्यान से

ट्रेवल टिकट एग्जामिनर (TTE) काले कोट वाले ड्रेस कोड में वह व्यक्ति हर यात्री का टिकट चेक करता है। उसकी कोट में नेम प्लेट लगी होती है, जिसमें उसका नाम व बैच नंबर लिखा होता है।  

Image credits: Social media

यात्रियों की समस्याओ को दूर करने की भी है TTE की ड्यूटी

ट्रेवल टिकट एग्जामिनर (TTE) का काम ट्रेन के कोच में बैठे यात्री अपनी सीट पर सही से बैठे हो, किसी को कोई परेशानी न हो, कोई विदाउट टिकट सफर न कर रहा हो, यहीं चेक करना है।

Image credits: Social media

पैसे मांगने पर TTE कर सकता है पैसे की डिमांड

TTE ट्रेन में लोगों की कंप्लेन सुनता है और उनकी हेल्प करता है, परंतु कई बार ऐसा होता है कि यात्रियों की समस्या के निदान के बदले TTE पैसे की डिमांड करने लगता है। 

 

Image credits: Social media

पैसे मांगने पर TTE की करें कंप्लेन

यदि आपके साथ या आपके सामने इस तरह की कोई घटना होती है तो आप उस TTE की तत्काल कंप्लेन कर सकते हैं। जिसको रेलवे सीरियसली चेक करके कार्रवाई करेगा।  

 

Image credits: Social media

यहां करें TTE की कंप्लेन, तुरंत होगा एक्शन

इंडियन रेलवे के ऑफिसियल कंप्लेन पोर्टल www.coms.indianrailways.gov.in पर जाकर पूरे कंप्लेन रजिस्टर्ड कर सकते हैं। या फिर रेल एप मदद पोर्टल पर जाकर भी कंप्लेन रजिस्टर्ड कर सकते हैं।

Image credits: Social media

म्यूचुअल फंड से बेस्ट कैसे है ETF में इन्वेस्ट, ये हैं 7 मेन Reason

ETF में इन्वेस्टमेंट के लिए फॉलों करें ये रूल, हो जाएंगे मालामाल

Tax फ्री होती हैं ये 5 तरह की इनकम, ITR भरने से पहले चेक करें अपडेट

सीनियर सिटिजंस को FD स्कीम पर ये हैं 5 बेस्ट रिटर्न देने वाले बैंक