Utility News
ट्रेन में सफर के दौरान यदि TTE अभद्रता करें या फिर किसी बात के लिए पैसे मांगे तो डरे नहीं, क्योकि आप इसकी कंप्लेन कर सकते हैं। आईए डिटेल में बताते हैं कि इसका प्रॉसेस क्या है?
इंडियन रेलवे में पर डे करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। यदि किसी को दूरी की यात्रा करनी है, तो जनरल वे में लोग ट्रेन को ज्यादा सेफ और सस्ती समझते हैं।
ट्रेन से यात्रा करने वाले ज्यादातर लोग रिजर्वेशन कराकर सफर करते हैं, ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो। रिजर्वेशन कोच TTE यात्रियों का टिकट चेक करने आता है।
ट्रेवल टिकट एग्जामिनर (TTE) काले कोट वाले ड्रेस कोड में वह व्यक्ति हर यात्री का टिकट चेक करता है। उसकी कोट में नेम प्लेट लगी होती है, जिसमें उसका नाम व बैच नंबर लिखा होता है।
ट्रेवल टिकट एग्जामिनर (TTE) का काम ट्रेन के कोच में बैठे यात्री अपनी सीट पर सही से बैठे हो, किसी को कोई परेशानी न हो, कोई विदाउट टिकट सफर न कर रहा हो, यहीं चेक करना है।
TTE ट्रेन में लोगों की कंप्लेन सुनता है और उनकी हेल्प करता है, परंतु कई बार ऐसा होता है कि यात्रियों की समस्या के निदान के बदले TTE पैसे की डिमांड करने लगता है।
यदि आपके साथ या आपके सामने इस तरह की कोई घटना होती है तो आप उस TTE की तत्काल कंप्लेन कर सकते हैं। जिसको रेलवे सीरियसली चेक करके कार्रवाई करेगा।
इंडियन रेलवे के ऑफिसियल कंप्लेन पोर्टल www.coms.indianrailways.gov.in पर जाकर पूरे कंप्लेन रजिस्टर्ड कर सकते हैं। या फिर रेल एप मदद पोर्टल पर जाकर भी कंप्लेन रजिस्टर्ड कर सकते हैं।