Utility News

ETF में इन्वेस्टमेंट के लिए फॉलों करें ये रूल, हो जाएंगे मालामाल

Image credits: FREEPIK

ईटीएफ में करें हर महीने इन्वेस्टमेंट

ETF में हर महीने इन्वेस्ट करने की प्लानिंग करने वालों के लिए ये खास रूल फॉलो करना फायदेमंद हो सकता है। 

Image credits: FREEPIK

हर महीने फाॅलों करे ये रूल

यदि ETF में पर मंथ 20,000 रुपए का इन्वेस्ट करना है तो इसे 4 पार्ट में डिवाइड कर लीजिए।

Image credits: FREEPIK

हर महीने की इन 4 तारीखों का है खास महत्व

जिसमें महीने की 7, 14, 21 और 28 तारीख को क्रमश: 5,000-5,000 रुपए ETF में इन्वेस्ट कर दें। यहां अन्य के मुकाबले बेस्ट रिटर्न मिलेगा।

Image credits: FREEPIK

छुट्टी होने पर अपनाएं ये फंडा

एक खास बात और यदि इन तारीखों में शनिवार, रविवार या छुट्टी पड़ता तो इन्वेस्टमेंट प्लान एक दिन आगे पीछे किया जा सकता है।

Image credits: FREEPIK

मार्केट हाई होने पर होगा फायदा

मगर इस फॉर्मूले में जब आप रेगुलर ETF में इन्वेस्ट करेंगे, तो मार्केट हाई होने पर आपका पोर्टफोलियो ज्यादा ग्रीन दिखेगा।

Image credits: FREEPIK

रिटेल इन्वेस्टरों का बढ़ रहा इंट्रेस्ट

रिटेल इन्वेस्टरों में ETF को लेकर धीरे-धीरे ही सही इंट्रेस्ट बढ़ रहा है। जिसका कारण इसका शानदार रिटर्न है। कई ETF पर तो पिछले एक वर्ष में ही 100 परसेंट तक रिटर्न मिला है।

Image credits: FREEPIK

ETF के जरिए यहां कर सकते हैं इन्वेस्ट

ETF के जरिये इंडेक्स, कमोडिटी, बॉन्ड्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं। एम्फी के मुताबिक ETF वे फंड हैं, जो CNX Nifty या BSE Sensex जैसे इंडेक्स को ट्रैक करते हैं।

Image credits: FREEPIK

ETF का हाेता है फंड मैनेजर

हर ईटीएफ के लिए फंड मैनेजर होते हैं, जिससे इन्वेस्टर को शेयरों का बाई एंड सेल नहीं करना पड़ता है।
 

Image credits: FREEPIK
Find Next One