Utility News
ETF में हर महीने इन्वेस्ट करने की प्लानिंग करने वालों के लिए ये खास रूल फॉलो करना फायदेमंद हो सकता है।
यदि ETF में पर मंथ 20,000 रुपए का इन्वेस्ट करना है तो इसे 4 पार्ट में डिवाइड कर लीजिए।
जिसमें महीने की 7, 14, 21 और 28 तारीख को क्रमश: 5,000-5,000 रुपए ETF में इन्वेस्ट कर दें। यहां अन्य के मुकाबले बेस्ट रिटर्न मिलेगा।
एक खास बात और यदि इन तारीखों में शनिवार, रविवार या छुट्टी पड़ता तो इन्वेस्टमेंट प्लान एक दिन आगे पीछे किया जा सकता है।
मगर इस फॉर्मूले में जब आप रेगुलर ETF में इन्वेस्ट करेंगे, तो मार्केट हाई होने पर आपका पोर्टफोलियो ज्यादा ग्रीन दिखेगा।
रिटेल इन्वेस्टरों में ETF को लेकर धीरे-धीरे ही सही इंट्रेस्ट बढ़ रहा है। जिसका कारण इसका शानदार रिटर्न है। कई ETF पर तो पिछले एक वर्ष में ही 100 परसेंट तक रिटर्न मिला है।
ETF के जरिये इंडेक्स, कमोडिटी, बॉन्ड्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं। एम्फी के मुताबिक ETF वे फंड हैं, जो CNX Nifty या BSE Sensex जैसे इंडेक्स को ट्रैक करते हैं।
हर ईटीएफ के लिए फंड मैनेजर होते हैं, जिससे इन्वेस्टर को शेयरों का बाई एंड सेल नहीं करना पड़ता है।