Tax फ्री होती हैं ये 5 तरह की इनकम, ITR भरने से पहले चेक करें अपडेट
Hindi

Tax फ्री होती हैं ये 5 तरह की इनकम, ITR भरने से पहले चेक करें अपडेट

अधिकांश लोगों को लगता है कि हर चीज में देना होता है टैक्स
Hindi

अधिकांश लोगों को लगता है कि हर चीज में देना होता है टैक्स

कई लोगों को लगता है कि सरकार को हर तरह की इनकम पर टैक्स देना पड़ता है, लेकिन ऐसा नहीं है। इनकम के कुछ ऐसे सोर्स हैं, जिन पर कोई टैक्स नहीं लगता।

Image credits: FREEPIK
इनकम टैक्स सेविंग रूल्स की होनी चाहिए जानकारी
Hindi

इनकम टैक्स सेविंग रूल्स की होनी चाहिए जानकारी

 

हालांकि आप इन पर तभी टैक्स बचा पाएंगे जब आपको नियमों की पूरी जानकारी होगी। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता।
 

Image credits: FREEPIK
1. विरासत में मिली संपत्ति
Hindi

1. विरासत में मिली संपत्ति

माता पिता से मिलने वाली संपत्ति,आभूषण एवं कैस की विरासत टैक्स फ्री है। आपके नाम कोई वसीयत है तो वो टैक्स फ्री है लेकिन वसीयत की संपत्ति से होने वाली इनकम पर टैक्स देना पड़ता है। 

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

2. शादी में मिलने वाले तोहफे

शादी में मिलने वाले किसी भी तोहफे पर भी कोई टैक्स नहीं देना होता, लेकिन ये तोहफा अपनी शादी के समय ही मिलना चाहिए। यदि तोहफे की कीमत 50,000 र से ज्यादा है, तो भी टैक्स लगेगा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

3. पार्टनरशिप फर्म से मिलने वाला लाभ

कंपनी के पार्टनरशिप में होने वाले लाभांश के हिस्से पर कोई टैक्स नहीं लगता, क्योकि पार्टनरशिप फर्म इस अमाउंट पर पहले ही टैक्स दे चुकी होती है, लेकिन सेलरी पर टैक्स देना पड़ेगा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

4. जीवन बीमा क्लेम या मैच्योरिटी राशि

लाईफ इंश्योरेंस का क्लेम या मैच्योरिटी एमाउंट टैक्स फ्री है। शर्त यह है कि पॉलिसी का ईयरली प्रीमियम बीमित राशि के 10% (कुछ मामलों में 15%) होना चाहिए।अधिक पर एक्स्ट्रा टैक्स लगेगा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

5. शेयर या इक्विटी MF से मिलने वाला रिटर्न

शेयर या इक्विटी म्यूचुअल फंड बेचने पर 1 लाख रुपये का रिटर्न टैक्स फ्री होता है। इसका कैलकुलेशन लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) के तहत की जाती है। अधिक रिटर्न पर LTCG टैक्स लगता है।

Image credits: FREEPIK

सीनियर सिटिजंस को FD स्कीम पर ये हैं 5 बेस्ट रिटर्न देने वाले बैंक

Jio के इस प्लान में पाएं महीनेभर अनलिमिटेड डेटा-कालिंग,जानें कितने का?

अगर ट्रैफिक पुलिस काट दे गलत चालान तो तुरंत करें ये काम,बच जाएंगे पैसे

इन 5 सरकारी स्कीम का लाभ उठा सकते हैं आप, शर्त सिर्फ इतनी