झारखंड चुनाव 2024: हेमंत सोरेन की जीत की 5 बड़ी वजहें
Hindi

झारखंड चुनाव 2024: हेमंत सोरेन की जीत की 5 बड़ी वजहें

झारखंड चुनाव 2024: हेमंत सोरेन की ऐतिहासिक जीत
Hindi

झारखंड चुनाव 2024: हेमंत सोरेन की ऐतिहासिक जीत

झारखंड चुनाव 2024 में हेमंत सोरेन की शानदार जीत के पीछे की 5 बड़ी वजहों को जानें। गठबंधन की एकता, आदिवासियों के मुद्दों पर फोकस और बीजेपी की कमजोर रणनीति ने कैसे बदला खेल।

Image credits: Facebook
जेएमएम-कांग्रेस की एकता बनी जीत का आधार
Hindi

जेएमएम-कांग्रेस की एकता बनी जीत का आधार

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की क्षेत्रीय पकड़। कांग्रेस और अन्य सहयोगी पार्टियों का समर्थन। गठबंधन की मजबूती ने वोटों को बंटने नहीं दिया।

Image credits: Facebook
आदिवासियों के मुद्दों पर फोकस
Hindi

आदिवासियों के मुद्दों पर फोकस

वनाधिकार और जमीन सुरक्षा का वादा। सरना धर्म कोड लागू करने का भरोसा। आदिवासी समुदाय का मजबूत समर्थन।

Image credits: Instagram
Hindi

हेमंत सोरेन की लोकप्रियता का असर

ईडी की कार्रवाई से सहानुभूति मिली। महिलाओं, रोजगार और सामाजिक योजनाओं का लाभ। परिवार में बगावत से भी सोरेन को फायदा।

Image credits: social media
Hindi

बीजेपी की कमजोर रणनीति

सीट बंटवारे में देरी। स्थानीय मुद्दों पर फोकस की कमी। मतदाताओं के साथ जुड़ाव कमजोर।
 

Image credits: Social Media
Hindi

इंडिया ब्लॉक की कारगर रणनीति

सीटों का संतुलित बंटवारा। सामूहिक रैलियों से गठबंधन की एकता को दिखाना। लोकतंत्र और संविधान की रक्षा जैसे भावनात्मक मुद्दे उठाए।

Image credits: @HemantSorenJMM

चुनाव: जहां 60% मुस्लिम वोटर्स, वहां कैसे जीता BJP हिंदू कैंडिडेट?

चुनाव: जश्न का प्रतीक बनी जलेबी कहां से आई? किस देश की राष्ट्रीय मिठाई

महाराष्ट्र की अनसुनी बातें: जानिए 10 अमेजिंग फैक्ट्स

सोने में नंबर 1 देश कौन सा है? जानिए भारत किस नंबर पर