Utility News
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोग अक्सर अत्याचारों और धार्मिक स्थलों पर हमलों का सामना करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि पहले पाकिस्तान में कितने हिंदू मंदिर थे?
आज हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान में कितने हिंदू मंदिर हैं और उनकी देखभाल कौन करता है।
अक्सर पाकिस्तान में कट्टरपंथी हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करने की कोशिश करते हैं। सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती हैं।
पाकिस्तान-भारत बंटवारे के समय पाकिस्तान के हिस्से में कई हिंदू मंदिर थे। लेकिन आजादी के बाद से ही पाकिस्तान में मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, कई मंदिरों का नामोनिशान मिटा दिया गया।
विभाजन के बाद से पाकिस्तान में मंदिरों को तोड़ने और हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले लगातार हो रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, 1947 में पाकिस्तान में 428 मंदिर थे। 1990 के दशक में इन 428 मंदिरों में से 408 को रेस्टोरेंट, होटल, सरकारी स्कूल, या मदरसे में तब्दील कर दिया गया।
मौजूदा समय में पाकिस्तान में सिर्फ 22 हिंदू मंदिर शेष बचे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 11 मंदिर सिंध प्रांत और पंजाब, पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में 4, 4 और 3 मंदिर स्थित हैं।
इन मंदिरों में स्थानीय हिंदू समुदाय के लोग पूजा अर्चना करते हैं और इनकी देखरेख भी वही करते हैं।