कांग्रेस गर्वनमेंट ने लिया कर्मचारियों के हित में फैसला
7th Pay Commission: देश के कांग्रेस शासित दक्षिणी स्टेट कर्नाटक की सिद्धारमैया गर्वनमेंट ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में 27% से अधिक की वृद्धि की घोषणा की है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
01 अगस्त से मिलेगी बढ़े वेतन के तहत सैलरी
1 अगस्त 2024 से स्टेट के सभी एंप्लाईज के वेतन में 27.5% की वृद्धि होगी। इस समायोजन का उद्देश्य राज्य कर्मचारियों की फाईनेंसियल स्थिति में सुधार करना है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
7वें वेतन आयोग की सिफारिश पर गर्वनमेंट ने लिया निर्णय
7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के निर्णय पर मोहर लग गई है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
सरकार पर पड़ेगा 17,440.15 करोड़ का बोझ
इन सिफारिशों के लागू करने के बाद स्टेट गर्वनमेंट पर पर ईयर ₹17,440.15 करोड़ का एक्स्ट्रा खर्च आएगा। इस कदम से कर्मचारियों के पूर्णतया संतुष्ट होने की उम्मीद है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
गर्वनमेंट ने कहा, कर्मचारियों के हित में लिया गया निर्णय
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने कहा कि सैलरी हाईक उचित मुआवजे और फाईनेंसियल डेवलपमेंट के प्रति स्टेट गर्वनमेंट का अपने एंप्लाईज के हित का ख्याल रखना दर्शाती है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
सैलरी बढ़ने से कर्मचारियों के वर्क ग्रोथ में होगा इजाफा
सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करके, राज्य का उद्देश्य मॉरल और प्रोडक्शन को बढ़ावा देना है, जिससे बदले में अधिक कुशल पब्लिक सर्विसेज मिल सकती हैं।
Image credits: iSTOCK
Hindi
पिछली सरकार की 17% सैलरी इन्क्रीज करने की थी योजना
गौरतलब है कि करीब सवा साल पहले मार्च 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्मचारियों को अंतरिम 17% सैलरी इन्क्रीज करने की अनुमति दी थी।