Utility News

काम के जवाब: ऐसा करोगे तो बर्बाद हो जाएगा परिवार, प्रेमानंद महाराज...

Image credits: facebook

उतना पैर पसारिए, जितनी लंबी चादर

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज सत्संग में एक श्रद्धालु के सवाल पर बोलें कि देहाती भाषा में कहते हैं कि उतना पैर पसारिए, जितनी लंबी चादर। बड़े सुखी रहोगे। 
 

Image credits: facebook

सुख भोगना है तो विवेकवान बनेगा संतान

उन्होंने कहा कि यदि संतान को करोड़ों का सुख भोगना है तो वह वैसे ही विवेकवान बनेगा। नहीं तो तुम करोड़ो जमा करके चले जाओ। वह नष्ट कर देगा। 

Image credits: facebook

मेहनत से कमाएं, परिवार सुखी और प्रसन्न रहेगा

वह कहते हैं कि गृहस्थी में धैर्यपूर्वक रहना चाहिए। सुख दुख के थपेड़े आते रहते हैं। नाम जप करें, मेहनत से कमाएं, धैर्यपूर्वक चलें। उसका परिवार सुखी, प्रसन्न, उन्नतिशील होगा।

Image credits: facebook

बेईमानी, घूंस से...बर्बाद हो जाएगा परिवार

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि बेईमानी, घूंस, अधर्म, पापाचरण से चाहे जितना पैसा इकट्ठा कर लो। अंत में पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा।

Image credits: facebook

अधर्म स्वयं अशांति स्वरूप

वह कहते हैं कि धर्म स्वयं आनंद स्वरूप है। अधर्म स्वयं क्लेश और अशांति स्वरूप है।

Image credits: facebook

अधर्म से आया धन हमेशा देगा दुख

अधर्म से आया हुआ धन और अधर्म से किया हुआ पापाचरण आपको हमेशा दुख और अशांति देगा।

Image credits: facebook

संसार में करोड़ो लोग अकेले कमाने वाले, सिर्फ आप नहीं

उन्होंने कहा कि इतना न सोचो कि हम अकेले कमाने वाले हैं। संसार में ऐसे करोड़ो लोग हैं। कमाने वाला अकेला ही होता है, खाने वाले 5—10 जरूर हो जाते हैं। 

Image credits: facebook

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामाजिक और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। माय नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

Image credits: facebook

काम के जवाब: पति के लिए पहले माता-पिता या पत्नी, प्रेमानंद महाराज बोले

काम के जवाब: कौन उन्नति करता है? सुन लें प्रेमानंद महाराज की ये बात 

इंडिया पोस्ट GDS भर्ती 2024 के लिए 8 आसान स्टेप्स में करें अप्लाई

LPG सिलेंडर के इस्तेमाल का जान लें ये रूल, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना