आखिर क्या है PM मोदी को गिफ्ट में  मिली 'फिरन' की स्टोरी? यहां जानें
Hindi

आखिर क्या है PM मोदी को गिफ्ट में मिली 'फिरन' की स्टोरी? यहां जानें

PM नरेंद्र मोदी की श्रीनगर यात्रा से पहले पूरा हुआ एक कश्मीरी का सपना
Hindi

PM नरेंद्र मोदी की श्रीनगर यात्रा से पहले पूरा हुआ एक कश्मीरी का सपना

PM नरेंद्र मोदी की श्रीनगर यात्रा से पहले एक कश्मीरी खेतिहर मजदूर का सपना पूरा हुआ जब उन्होंने पीएम मोदी को एक ट्रेडिनशनल फिरन उपहार में दिया। जानें इस दिलचस्प स्टोरी के बारे में।

Image credits: Twitter
अनंतनाग के नायकू ने PM मोदी से मिलने का बनाया था प्लान
Hindi

अनंतनाग के नायकू ने PM मोदी से मिलने का बनाया था प्लान

PM मोदी की 19 सितंबर की श्रीनगर यात्रा से पहले एक कश्मीरी किसान हुसैन नाइकू की पुरानी यादें ताजा हो गईं। अनंतनाग के निवासी नायकू ने 2013 से पीएम मोदी से मिलने का सपना देखा था।

 

 

Image credits: Twitter
PM को गिफ्ट देने के लिए कई महीने नायकू ने इकट्ठा किए पैसे
Hindi

PM को गिफ्ट देने के लिए कई महीने नायकू ने इकट्ठा किए पैसे

अपने लिमिटेड रिसोर्स के बावजूद नायकू एक विशेष गिफ्ट खरीदने के लिए पैसे बचाना शुरू किया। वह अपनी सेविंग से एक पारंपरिक कश्मीरी फिरन (कश्मीरी कपड़ा) खरीदने का निर्णय लिया।

 

Image credits: Twitter
Hindi

PM मोदी का साइज पता न होने पर नायकू ने अपनाई ये ट्रिक

चूंकि उसे PM मोदी के साइज का पता नहीं था, इसलिए उसने सोचा कि उसके पिता की बनावट PM मोदी से काफी मेल खाती है। इसलिए नाइकू ने अपने पिता के नाप फिरन तैयार कराया।

Image credits: Twitter
Hindi

गिफ्ट लेकर पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंच गए थे नायकू

फिरन तैयार होने के बाद नाइकू ने इसे प्रधानमंत्री के आवास पर देने के लिए अनंतनाग से दिल्ली की यात्रा की। हालांकि, सुरक्षा कारणों से वह अंदर नहीं जा सका और वापस कश्मीर लौट आया।

Image credits: Twitter
Hindi

PM से न मिल पाने पर कूरियर से भेजा था गिफ्ट

उसने फिरन को एक प्राइवेट नोट के साथ कूरियर द्वारा भेज दिया, जिसमें अपना एड्रेस और कांटेक्ट नंबर भी लिखा था। कुछ दिनों बाद नाइकू को प्रधानमंत्री कार्यालय से एक कॉल आया।

Image credits: Twitter
Hindi

PMO से सूचना मिलने पर अवाक रह गए थे नायकू

PMO के अधिकारी ने उसे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनके द्वारा भेजे गए फिरन को पहना हुआ है और वर्तमान में श्रीनगर में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

टीवी पर PM मोदी को फिरन पहने देख खुश हो गए नायकू

उस समय अपने खेतों में काम कर रहे हुसैन नायकू को इस खबर पर विश्वास नहीं हुआ। उसने घर जाकर ऑनलाइन प्रोग्राम को चेक किया तो पाया कि पीएम मोदी ने सचमुच उसका फिरन पहना हुआ है।

Image credits: Twitter

दुनिया का वो देश जहां पेट्रोल नहीं इलेक्ट्रिक से चलती हैं ज्यादा कारें

बांग्लादेश क्रिकेट टीम में अब तक कितने हिंदू क्रिकेटर? अभी कितने

इस आईफोन की कीमत इतनी खरीद लेंगे एक बड़ा मॉल, क्या खासियत?

Jio का शानदार ऑफर: दिवाली पर AirFiber के साथ 12 महीने की फ्री सर्विस!