Jio का शानदार ऑफर: दिवाली पर AirFiber के साथ 12 महीने की फ्री सर्विस!
Hindi

Jio का शानदार ऑफर: दिवाली पर AirFiber के साथ 12 महीने की फ्री सर्विस!

Jio ने पेश किया दिवाली 2024 के लिए धमाका ऑफर
Hindi

Jio ने पेश किया दिवाली 2024 के लिए धमाका ऑफर

Jio ने दिवाली 2024 के लिए धमाका ऑफर पेश किया है, जिसमें AirFiber की 1 साल की फ्री मेंबरशिप और OTT सब्सक्रिप्शन के एक्स्ट्रा बेनीफिट मिल रहे हैं। जानें कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं।

Image credits: Twitter
नए Jio AirFiber ग्राहकों के लिए ऑफर
Hindi

नए Jio AirFiber ग्राहकों के लिए ऑफर

जो नए ग्राहक JioAirFiber कनेक्शन लेना चाहते हैं, वे रिलायंस डिजिटल, MyJio स्टोर या आउटलेट्स से 20,000 रुपये या उससे अधिक के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की खरीदारी कर सकते हैं।

Image credits: Twitter
Jio AirFiber की एक साल की फ्री मेंबरशिप का उठा सकते हैं लाभ
Hindi

Jio AirFiber की एक साल की फ्री मेंबरशिप का उठा सकते हैं लाभ

इस तरह से वे Jio AirFiber की एक साल की फ्री मेंबरशिप का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन, घरेलू एक्यूपमेंट जैसे प्रोडक्ट की खरीदारी से ये ऑफर अनलॉक किया जा सकता है।

 

Image credits: Twitter
Hindi

मौजूदा ग्राहकों के लिए ऑफर

मौजूदा JioFiber और JioAirFiber यूजर्स भी इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 2,222 रुपये वाला 3 महीने का दिवाली प्लान रिचार्ज करना होगा। अगले 1 साल तक ऑफर का लाभ मिलेगा।

Image credits: Twitter
Hindi

मंथली कूपन और क्या है स्पेशल बेनीफिट?

ऑफर का हिस्सा बनने के बाद ग्राहकों को नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक 12 मंथली कूपन मिलेंगे। इन कूपनों का यूज रिलायंस डिजिटल, MyJio स्टोर या JioMart Digital स्टोर्स किया जा सकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

कूपन से कितने की करनी होगी खरीददारी?

जहां पर 15,000 रुपये या उससे अधिक मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट की खरीदारी पर की जा सकती है। हर कूपन की वैलिडिटी 30 दिनों की होगी, जिससे पूरे वर्ष तक सेविंग का अवसर मिलता रहेगा।

Image credits: Twitter
Hindi

कब तक मान्य है यह ऑफर?

दिवाली धमाका ऑफर 18 सितंबर 2024 से 3 नवंबर 2024 तक वैलिड है। इसलिए इच्छुक कस्टमर इस पीरियड के भीतर अपनी JioAirFiber सर्विस को साइन अप या रिचार्ज करके  लाभ उठा सकते हैं।

 

Image credits: Twitter
Hindi

Jio कस्टमर्स को फ्री इंटरनेट सर्विस के साथ दे रहा ये एक्स्ट्रा लाभ

इस शानदार ऑफर के साथ जियो न केवल कस्टमर्स को फ्री इंटरनेट सर्विस दे रहा है, बल्कि मंथली कूपनों और विशेष लाभों के माध्यम से एक्स्ट्रा सेविंग का मौका भी दे रहा है।

 

Image credits: Twitter
Hindi

एक्स्ट्रा बेनीफिट क्या होगा?

JioAirFiber के दिवाली प्लान के साथ ग्राहकों को Zomato Gold मेंबरशिप, OTT सब्सक्रिप्शन और ई-कॉमर्स वाउचर भी मिलेंगे, जो इस ऑफर को और भी आकर्षक बनाते हैं।

Image credits: Twitter

अंदर के पश्चाताप को दूर करने के सरल तरीके, प्रेमानंद महाराज से जानें

प्रेमानंद महाराज से जानें, कैसे लगता है पितृ दोष, आज ही सुधारें

क्या पिंडदान दिला सकता है पूर्वजों को मोक्ष? प्रेमानंद महाराज से जानें

Wow! ये कंपनी 895 रुपये में दे रही 11 महीने की वैलिडिटी और OTT एक्सेस