Utility News
क्या आपको पता है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम में अब तक कितने हिंदू क्रिकेटर खेले हैं। आपको बता दें कि अब तक सिर्फ 11 प्लेयर्स ही खेल सके हैं।
लिटन दास और सौम्य सरकार बांग्लोदश क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर हैं, यह प्लेयर्स अब भी टीम की तरफ से खेल रहे हैं।
लिटन दास खुद को भगवान कृष्ण का दास बताते हैं, जो उनके इंस्टाग्राम बायो में भी दर्ज है।
आलोक कपाली और तापस बैश्य वो प्लेयर्स हैं, जो अपने समय के महान क्रिकेटर रहे हैं।
एक हिंदू महिला क्रिकेटर दिशा बिस्वास भी बांग्लादेश की तरफ से क्रिकेट खेल रही हैं।
रंजन दास सिर्फ एक ही टेस्ट खेल सकें, जबकि धीमन घोष 14 वन डे मैच खेल चुके हैं।
सुवागत होम ने 8 टेस्ट, 4 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं।
रॉनी तालुकदार ने सिर्फ 1 वनडे और 11 टी 20 मेच खेले हैं।
सुबाशिस रॉय ने 4 टेस्ट और एक वनडे, मृत्युंजय चौधरी 1 वनडे और 1 टी20 और रिपुन मंडल सिर्फ 1 टी20 मैच खेल सके।
इस आईफोन की कीमत इतनी खरीद लेंगे एक बड़ा मॉल, क्या खासियत?
Jio का शानदार ऑफर: दिवाली पर AirFiber के साथ 12 महीने की फ्री सर्विस!
अंदर के पश्चाताप को दूर करने के सरल तरीके, प्रेमानंद महाराज से जानें
प्रेमानंद महाराज से जानें, कैसे लगता है पितृ दोष, आज ही सुधारें