बांग्लादेश क्रिकेट टीम में अब तक कितने हिंदू क्रिकेटर? अभी कितने

Utility News

बांग्लादेश क्रिकेट टीम में अब तक कितने हिंदू क्रिकेटर? अभी कितने

Image credits: Instagram
<p>क्या आपको पता है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम में अब तक कितने हिंदू क्रिकेटर खेले हैं। आपको बता दें कि अब तक सिर्फ 11 प्लेयर्स ही खेल सके हैं। </p>

अब तक सिर्फ 11 हिंदू प्लेयर्स

क्या आपको पता है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम में अब तक कितने हिंदू क्रिकेटर खेले हैं। आपको बता दें कि अब तक सिर्फ 11 प्लेयर्स ही खेल सके हैं। 

Image credits: Quora
<p>लिटन दास और सौम्य सरकार बांग्लोदश क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर हैं, यह प्लेयर्स अब भी टीम की तरफ से खेल रहे हैं।</p>

लिटन दास और सौम्य सरकार

लिटन दास और सौम्य सरकार बांग्लोदश क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर हैं, यह प्लेयर्स अब भी टीम की तरफ से खेल रहे हैं।

Image credits: wiki
<p>लिटन दास खुद को भगवान कृष्ण का दास बताते हैं, जो उनके इंस्टाग्राम बायो में भी दर्ज है।</p>

श्रीकृष्ण के दास हैं लिटन दास

लिटन दास खुद को भगवान कृष्ण का दास बताते हैं, जो उनके इंस्टाग्राम बायो में भी दर्ज है।

Image credits: Instagram

आलोक कपाली-तापस बैश्य

आलोक कपाली और तापस बैश्य वो प्लेयर्स हैं, जो अपने समय के महान क्रिकेटर रहे हैं।

Image credits: Quora

दिशा बिस्वास

एक हिंदू महिला क्रिकेटर दिशा बिस्वास भी बांग्लादेश की तरफ से क्रिकेट खेल रही हैं।

Image credits: Quora

रंजन दास-धीमन घोष

 

रंजन दास सिर्फ एक ही टेस्ट खेल सकें, जबकि धीमन घोष 14 वन डे मैच खेल चुके हैं।

Image credits: Quora

सुवागत होम

सुवागत होम ने 8 टेस्ट, 4 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं।

Image credits: Quora

रॉनी तालुकदार

रॉनी तालुकदार ने सिर्फ 1 वनडे और 11 टी 20 मेच खेले हैं।

Image credits: Quora

सुबाशिस रॉय-मृत्युंजय चौधरी-रिपुन मंडल

सुबाशिस रॉय ने 4 टेस्ट और एक वनडे, मृत्युंजय चौधरी 1 वनडे और 1 टी20 और रिपुन मंडल सिर्फ 1 टी20 मैच खेल सके।

Image credits: Quora

इस आईफोन की कीमत इतनी खरीद लेंगे एक बड़ा मॉल, क्या खासियत?

Jio का शानदार ऑफर: दिवाली पर AirFiber के साथ 12 महीने की फ्री सर्विस!

अंदर के पश्चाताप को दूर करने के सरल तरीके, प्रेमानंद महाराज से जानें

प्रेमानंद महाराज से जानें, कैसे लगता है पितृ दोष, आज ही सुधारें