महाकुंभ 2025 मेले के रोचक तथ्य: क्यों पूरी दुनिया इसे मानती है खास?
Hindi

महाकुंभ 2025 मेले के रोचक तथ्य: क्यों पूरी दुनिया इसे मानती है खास?

महाकुंभ 2025: आस्था का महासंगम
Hindi

महाकुंभ 2025: आस्था का महासंगम

महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक चेतना और एकता का प्रतीक है। जानें इसके इतिहास और रोचक तथ्यों को।

Image credits: social media
कुंभ का इतिहास: 850 साल से भी पुराना
Hindi

कुंभ का इतिहास: 850 साल से भी पुराना

कुंभ मेला का इतिहास 850 साल पुराना माना जाता है। कुछ दस्तावेज़ इसे 525 बीसी से जोड़ते हैं, और गुप्त काल से इसे सुव्यवस्थित रूप से मनाने के प्रमाण मिलते हैं।

Image credits: Social Media
सम्राट हर्षवर्धन का योगदान
Hindi

सम्राट हर्षवर्धन का योगदान

617-647 ईस्वी के बीच, सम्राट शिलादित्य हर्षवर्धन ने प्रयागराज कुंभ को भव्य स्वरूप दिया। इस आयोजन का उल्लेख कई ऐतिहासिक दस्तावेज़ों में मिलता है।

Image credits: Social Media
Hindi

आदि शंकराचार्य और दसनामी अखाड़े

आदि शंकराचार्य और उनके शिष्य सुरेश्वराचार्य ने संगम पर दसनामी अखाड़ों के लिए स्नान की परंपरा स्थापित की, जो आज भी कुंभ का मुख्य आकर्षण है।

Image credits: Social Media
Hindi

वेद और पुराणों में कुंभ का उल्लेख

कुंभ मेले का जिक्र हमारे वेद-पुराणों में भी मिलता है। ऋग्वेद में प्रयाग और स्नान तीर्थ का वर्णन किया गया है, जबकि मत्स्य पुराण में तीर्थ यात्रा का महत्व बताया गया है।
 

Image credits: Social Media
Hindi

महाभारत में कुंभ की पवित्रता

महाभारत में लिखा गया है कि माघ महीने में प्रयाग में स्नान करने वाला व्यक्ति निष्कलंक होकर स्वर्ग को प्राप्त करता है.

Image credits: Social Media
Hindi

ह्वेनसांग ने भी किया है उल्लेख

7वीं शताब्दी के चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भी अपने लेखों में प्रयागराज कुंभ मेले का वर्णन किया है। यह आयोजन तब भी हिंदू धर्म की गहराई को दर्शाता था।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रकृति का अद्भुत नजारा

संगम पर गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन इस आयोजन को और खास बनाता है. आस्था और प्रकृति का यह संगम विश्वभर के श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है.

Image credits: Social Media
Hindi

यूनेस्को घोषित कर चुकी है सांस्कृतिक धरोहर

महाकुंभ न केवल भारतीयों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बन चुका है. इसे यूनेस्को ने भी सांस्कृतिक धरोहर घोषित किया है।

Image credits: Social Media

भारत नहीं, इस देश में पहले शुरू हुई पतंगबाजी

कौन हैं स्टीव जॉब्स की पत्नी के आध्यात्मिक गुरु? जानें खास बातें

तत्काल टिकट का नया शेड्यूल जारी, भारतीय रेलवे ने किए बड़े बदलाव

महाकुंभ 2025 में चाय बेचने का है प्लान? परमिशन कहां और कैसे मिलेगी?