रोज बचाएं 121 रुपए, LIC की इस पॉलिसी में मैच्योरिटी पर मिलेंगे 27 लाख

Utility News

रोज बचाएं 121 रुपए, LIC की इस पॉलिसी में मैच्योरिटी पर मिलेंगे 27 लाख

Image credits: iSTOCK
<p>अक्सर माता-पिता अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्च को लेकर काफी टेंशन लेते हैं। ऐसे में LIC ने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए LIC कन्यादान पॉलिसी लॉन्च की है।<br />
 </p>

LIC की ये पॉलिसी खत्म कर देगी बेटी को लेकर मां-बाप की चिंता

अक्सर माता-पिता अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्च को लेकर काफी टेंशन लेते हैं। ऐसे में LIC ने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए LIC कन्यादान पॉलिसी लॉन्च की है।
 

Image credits: iSTOCK
<p>बेटी के सुरक्षित भविष्य के लिए LIC कन्यादान पॉलिसी शुरू की गई है। आप अपनी बेटी की पढ़ाई या शादी के खर्च को पूरा करने के लिए इस पॉलिसी को शुरू कर सकते हैं।</p>

LIC कन्यादान पॉलिसी में क्या है बेनीफिट?

बेटी के सुरक्षित भविष्य के लिए LIC कन्यादान पॉलिसी शुरू की गई है। आप अपनी बेटी की पढ़ाई या शादी के खर्च को पूरा करने के लिए इस पॉलिसी को शुरू कर सकते हैं।

Image credits: iSTOCK
<p>इस पॉलिसी में परडे केवल 121 रुपये जमा करने होंगे, यानी हर महीने 3,600 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे। मैच्योरिटी पीरियड 25 साल है। लास्ट में 27 लाख रुपये का बेनीफिट मिलेगा। <br />
 </p>

हर महीने जमा करने होंगे मात्र इतने रुपए

इस पॉलिसी में परडे केवल 121 रुपये जमा करने होंगे, यानी हर महीने 3,600 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे। मैच्योरिटी पीरियड 25 साल है। लास्ट में 27 लाख रुपये का बेनीफिट मिलेगा। 
 

Image credits: iSTOCK

एलआईसी पॉलिसी कितने है मैच्योरिटी पीरियड?

इसमें 13 से 25 साल की मैच्योरिटी पीरियड चुन सकते हैं। अगर आप रोजाना 75 रुपये यानी हर महीने 2,250 रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 14 लाख रुपये मिलेंगे।

Image credits: iSTOCK

कभी भी घटाया या बढ़ाया जा सकता है इन्वेस्ट एमाउंट

इस पॉलिसी में इन्वेस्टर इन्वेस्ट एमाउंट को कभी भी बढ़ा या घटा सकता है। ध्यान देने वाली बात ये है कि इन्वेस्ट एमाउंट के आधार पर ही मेच्योरिटी के बाद मिलने वाला फंड भी बदल जाता है।

Image credits: iSTOCK

ये है एलआईसी कन्यादान पॉलिसी की खासियत

इस प्लान में बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए। एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में निवेशक को टैक्स बेनिफिट का भी लाभ मिलता है।

Image credits: iSTOCK

LIC कन्यादान पॉलिसी के तहत इनकम टैक्स का मिलेगा बेनीफिट

 इसमें आप इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स डिडक्शन का क्लेम कर सकते हैं। पॉलिसी में 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है।

 

Image credits: iSTOCK

पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर क्या होगा?

अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में फैमिली मेंबर को 10 लाख रुपये तक का प्रोविजन एमाउंट दिया जाता है। वहीं, मैच्योरिटी पर नॉमिनी को 27 लाख रुपये मिलते हैं।

Image credits: iSTOCK

LIC कन्यादान पॉलिसी के लिए जरूरी डाक्यूमेंट क्या-क्या हैं?

LIC कन्यादान पॉलिसी लेने के लिए इन्वेस्टर के आधार कार्ड, इनकम सार्टिफिकेट, एड्रेस सार्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो के आवा बेटी का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए। 

 

Image credits: iSTOCK

Aadhaar से जुड़े मोबाइन नंबर को ऐसे करें अपडेट, घर बैठे हो जाएगा काम

ITR: डेडलाइन के फेंक मैसेज के स्कैम से कैसे बचें? फॉलो करें ये 5 उपाय

PNB का अल्टीमेटम: 12 अगस्त तक KYC अपडेट न करने पर एकाउंट होगा सस्पेंड

लेटेस्ट ऑफर: Jio, Airtel, Vi या BSNL,बेस्ट 1.5GB डेली डेटा प्लान किसका