Utility News
पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को 12 अगस्त तक KYC डिटेल्स अपडेट करने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न करने पर एकाउंट संस्पेंड हो सकता है। जानें कैसे बिना बैंक जाए ऑनलाइन KYC अपडेट करें।
PNB ने कहा कि जिन कस्टमर्स ने 31 मार्च 2024 तक KYC अपडेट नहीं कराया वो अपनी ब्रांच में जाकर ID, एड्रेस प्रूफ, हाल की फोटो, पैन, इनकम प्रूफ, मोबाइल नंबर देकर KYC कराना जरूरी है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडियान की गाइडलाइन का पालन करते हुए PNB ने अपने कस्टमर्स से सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए 12 अगस्त तक KYC अपडेट कराने को कहा है।
बैंक ने यह भी कहा है कि KYC 12 अगस्त 2024 तक PNB वन ऐप/इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज (IBS)/रजिस्टर्ड ई-मेल/पोस्ट के जरिए या पर्सनल रूप से किसी भी ब्रांच में जाकर कराया जा सकता है।
कस्टमर्स बिना बैंक जाए डिजिटल तरीके से अपना KYC अपडेट कर सकते हैं। RBI ने उन कस्टमर्स के लिए गाइडलाइन भी जारी किए हैं जो अपना KYC ऑनलाइन अपडेट करना चाहते हैं।
RBI के एक सर्कुलर के अनुसार बैंकों को सलाह दी गई है कि वे कस्टमर्स के रजिस्टर्ड ईमेल ID, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ATM, डिजिटल चैनल के जरिए ऐसी सुविधा प्रदान करें।
गौरतलब है कि PNB ने 1 अगस्त से अपने FD रेट को रिवाईज कर दिया है। जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 10 साल तक की FD देता है।
जनरल कस्टमर्स को 3.50% से 7.25% के बीच FD ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटिजंस को 4% से 7.75% तक ब्याज दे रहा है। PNB की ये रेट 3 करोड़ रुपये तक की FD के लिए हैं।