PNB का अल्टीमेटम: 12 अगस्त तक KYC अपडेट न करने पर एकाउंट होगा सस्पेंड
Hindi

PNB का अल्टीमेटम: 12 अगस्त तक KYC अपडेट न करने पर एकाउंट होगा सस्पेंड

कस्टमर करा सकते हैं ऑनलाइन KYC
Hindi

कस्टमर करा सकते हैं ऑनलाइन KYC

पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को 12 अगस्त तक KYC डिटेल्स अपडेट करने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न करने पर एकाउंट संस्पेंड हो सकता है। जानें कैसे बिना बैंक जाए ऑनलाइन KYC अपडेट करें।

Image credits: Twitter
अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर जमा कर दें ये डाक्यूमेंट
Hindi

अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर जमा कर दें ये डाक्यूमेंट

PNB ने कहा कि जिन कस्टमर्स ने 31 मार्च 2024 तक KYC अपडेट नहीं कराया वो अपनी ब्रांच में जाकर ID, एड्रेस प्रूफ, हाल की फोटो, पैन, इनकम प्रूफ, मोबाइल नंबर  देकर KYC कराना जरूरी है।

Image credits: Twitter
RBI ने जारी की है ये गाइडलाइन
Hindi

RBI ने जारी की है ये गाइडलाइन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडियान की गाइडलाइन का पालन करते हुए PNB ने अपने कस्टमर्स से सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए 12 अगस्त तक KYC अपडेट कराने को कहा है।

Image credits: Twitter
Hindi

12 अगस्त तक सभी कस्टमर्स को KYC कराना है अनिवार्य

बैंक ने यह भी कहा है कि KYC 12 अगस्त 2024 तक PNB वन ऐप/इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज (IBS)/रजिस्टर्ड ई-मेल/पोस्ट के जरिए या पर्सनल रूप से किसी भी ब्रांच में जाकर कराया जा सकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

बिना बैंक जाए KYC कैसे अपडेट करें?

कस्टमर्स बिना बैंक जाए डिजिटल तरीके से अपना KYC अपडेट कर सकते हैं। RBI ने उन कस्टमर्स के लिए गाइडलाइन भी जारी किए हैं जो अपना KYC ऑनलाइन अपडेट करना चाहते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

RBI ने इस तरीके से भी KYC अपडेशन के लिए कहा

RBI के एक सर्कुलर के अनुसार बैंकों को सलाह दी गई है कि वे कस्टमर्स के रजिस्टर्ड ईमेल ID, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ATM, डिजिटल चैनल के जरिए ऐसी सुविधा प्रदान करें।

 

Image credits: Twitter
Hindi

PNV ने 01 अगस्त से रिवाईज किया है FD पर इंटरेस्ट रेट

गौरतलब है कि PNB ने 1 अगस्त से अपने FD रेट को रिवाईज कर दिया है। जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 10 साल तक की FD देता है।

 

 

Image credits: Twitter
Hindi

अब FD पर PNB दे रहा कितने परसेंट ब्याज?

जनरल कस्टमर्स को 3.50% से 7.25% के बीच FD ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटिजंस को 4% से 7.75% तक ब्याज दे रहा है। PNB की ये रेट 3 करोड़ रुपये तक की FD के लिए हैं।

 

Image credits: Twitter

लेटेस्ट ऑफर: Jio, Airtel, Vi या BSNL,बेस्ट 1.5GB डेली डेटा प्लान किसका

UPI: इस दिन नहीं होगा UPI पेमेंट, जानें कौन-कौन से ऐप्स होंगे प्रभावित

काम के जवाब: Players को क्या करना चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने बताया

प्रेमानंद महाराज: पैरेंट्स को बच्चों के साथ करना चाहिए ऐसा व्यवहार