Utility News

लोस चुनाव: 5 रीचेस्ट कैंडिडेट, सिर्फ 1 पर कर्ज और क्रिमिनल केस नहीं

Image credits: Facebook

Lok Sabha Elections 2024 Phase 4

लोकसभा  चुनाव 2024 के फेज 4 के लिए वोटिंग 13 मई को होगी। 10 स्टेट और केंद्र शासित प्रदेशों के 1710 कैंडिडेट चुनावी अखाड़े में हैं, जिनमें 476 यानि 28% कैंडिडेट करोड़पति हैं।

Image credits: Facebook

1. डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी

आंध्र प्रदेश के गुंटूर से TDP कैंडिडेट डाॅ. चंद्रशेखर पेग्मासानी के पास सबसे अधिक 5,705.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 1,038 करोड़ रुपये से अधिक कर्ज है। उन पर 1 क्रिमिनल केस है।

Image credits: Facebook

2. कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी

तेलंगाना के चेवेल्ला से भाजपा प्रत्याशी कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी के पास 4,568 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उन पर 13 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारियां हैं। 4 क्रिमिनल केस चल रहे हैं। 

 

 

Image credits: Facebook

3. प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से TDP उम्मीदवार प्रभारकर रेड्डी ने 716 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है।  2 करोड़ रुपये की देनदारी घोषित की। उनके खिलाफ छह आपराधिक मामले हैं।

Image credits: Facebook

4. अमृता रॉय

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से भाजपा प्रत्याशी अमृता राय इकलौती ऐसी चौथी धनवान कैंडिडेट हैं, जिन पर न तो कोई कर्ज है और न ही क्रिमिनल केस। उनकी कुल संपत्ति 554 करोड़ रुपये है।

Image credits: Facebook

5.  CM रमेश

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले से BJP कैंडिडेट CM रमेश के पास 497 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। उनके ऊपर 101 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं। उनके खिलाफ 5 आपराधिक मामले चल रहे हैं।

Image credits: Facebook
Find Next One