नीता अंबानी से ज्यादा अमीर सास कोकिलाबेन! हैं इतने करोड़ की मालिकन
utility-news May 10 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:X Twitter
Hindi
अंबानी परिवार की मुखिया कोकिलाबेन अंबानी
नीता अंबानी को एक तरफ जहां अंबानी फैमिली की बैकबोन हैं तो वही दूसरी ओर उनके सास कोकिलाबेन अंबानी घर की मुखिया है। जिन पर दोनों बेटे जान लुटाते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
दोनों बेटों पर जान छिड़कती हैं कोकिलाबेन अंबानी
कोकिलाबेन अंबानी अक्सर दोनों बेटे मुकेश और अनिल अंबानी पर प्यार लुटती नजर आती है बताया जाता है वह हर रोज बेटों से फोन पर बात करती हैं और शाम को मिलती भी है।
Image credits: social media
Hindi
कितनी अमीर है कोकिलाबेन अंबानी?
कोकिलाबेन अंबानी नीता अंबानी की तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी रखती हैं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी हिस्सेदारी की वेल्यू लगभग 18000 करोड़ के आसपास है।
Image credits: Instagram
Hindi
नीता अंबानी से अमीर है कोकिलाबेन अंबानी?
ऐसे में सवाल उठना जायज है कि क्या कोकिलाबेन अंबानी बहू नीता से ज्यादा अमीर है तो बता दे नीता अंबानी की नेटवर्क करीब 25000 करोड़ रुपए के आसपास है। जो सास की संपत्ति से ज्यादा है।
Image credits: Instagram
Hindi
रिलायंस ग्रुप में सक्रिय हैं नीता अंबानी
नीता अंबानी पति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ग्रुप में कई बड़े पद संभाल चुकी हैं इसके अलावा वह सोशल वर्क और क्रिकेट से भी जुड़ी हुई हैं।
Image credits: Social media
Hindi
छोटी बहू टीना अंबानी भी लुटाती सास पर प्यार
छोटी बहू टीना अंबानी भी सास कोकिलाबेन अंबानी पर प्यार लुटाती है उन्हें अक्सर साथ में फोटो शेयर करते हुए देखा जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
कितनी है कोकिलाबेन मोदी की छोटी बहू की संपत्ति?
वही छोटी बहू टीना अंबानी की नेटवर्थ की बात करें तो वह भी पति अनिल अंबानी के बिजनेस में हाथ बताती रही है रिपोर्ट्स की माने तो वह करीब 2300 करोड़ रुपए की मालकिन हैं।