Hindi

LPG सिलेंडर के इस्तेमाल का जान लें ये रूल, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

Hindi

LPG सिलेंडर के उपयोग के क्या है रूल?

घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल केवल घरेलू कार्यों के लिए करें। कमर्शियल सिलेंडर के उपयोग के लिए कमर्शियल गैस कनेक्शन अनिवार्य है। नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई हो सकती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

साल भर में कितने सिलेंडर पर मिलती है सब्सिडी?

अगर आपके घर में LPG सिलेंडर से खाना बनता है तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि एक रजिस्ट्रेशन पर साल भर में आप 15 गैस सिलेंडर ले सकते हैं, लेकिन सब्सिडी सिर्फ 12 पर मिलेगी।

Image credits: iSTOCK
Hindi

ज्यादातर घरों में इस्तेमाल हो रहा LPG सिलेंडर

इस दौर में अब शायद ही कोई घर बचा हो जहां LPG गैस सिलेंडर से खाना न बनता हो। गैस सिलेंडर का इस्तेमाल अब गांवों में भी खूब होने लगा है, जिसकी वजह लकड़ी की कमी भी है।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

मार्केट में उपलब्ध हैं दो प्रकार के LPG सिलेंडर?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्केट में घरेलू और कामर्सियल दो प्रकार के गैस सिलेंडर उपलब्ध हैं। दोनों के रजिस्ट्रेशन के साथ रेट और यूजेज भी अलग-अलग हैं। 

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

गलत कनेक्शन लेने या यूज करने पर होगी कानूनी कार्रवाई, लगेगा जुर्माना

अगर नहीं जानते हैं तो ये जानना इसलिए जरूरी है क्योकि अगर आप इसके रूल का उल्लघंन करते पाए जाते हैं तो आप पर न केवल कानूनी कार्रवाई हो सकती है, बल्कि तगड़ा जुर्माना भी लग सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

पूरे देश में परडे हो रहा 52 लाख से ज्यादा डोमेस्टिक सिलेंडर का यूज

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में परडे लगभग 52.4 लाख से ज्यादा घरेलू गैस सिलेंडर की खपत हो रही है। घरेलू गैस कनेक्शन का इस्तेमाल घरेलू कामों के लिए होता है।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

कामर्शियल सिलेंडर का कहां होता है यूज?

कामर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल कमर्शियल आयोजनों और जगहों पर होता है। कमर्शियल गैस सिलेंडर घरेलू गैस सिलेंडर से अलग होते हैं। इनके रेट भी ज्यादा होती है। 

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

घरेलू से ज्यादा मजबूत माना जाता है कामर्शियल सिलेंडर

घरेलू सिलेंडर की अपेक्षा कामर्सियल गैस सिलेंडर ज्यादा मजबूत होते हैं, इनमें गैस की मात्रा भी ज्यादा होती है, क्योकि इनका इस्तेमाल बाहर बिजिनेस पर्पज के लिए किया जाता है। 
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

घरेलू कार्यों में कामर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल है कानूनी अपराध

कई बार देखने को मिलता है कि कई लोग कामर्सियल कार्यों के लिए घरेलू और घरेलू कार्य के लिए कामर्सियल गैस सिलेंडर का प्रयोग कर रहे हैं, जो कि कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

बिना कनेक्शन के LPG सिलेंडर का उपयोग भी है घातक

बिना कनेक्शन के एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करना ही गलत होता है, क्योकि अगर कोई हादसा होगा और आपका कनेक्शन नहीं होगा तो आप किसी भी तरह के क्लेम नहीं कर सकते। 

Image credits: iSTOCK

मुहर्रम पर NSE-BSE रहेंगे बंद, जानिए 2024 के अन्य स्टॉक मार्केट हॉलिडे

Bank holiday: 16-17 जुलाई को बंद रहेगे बैंक, जानें क्यों और कहां?

काम के जवाब: ओवरथिंकिंग से कैसे बचें? प्रेमानंद महाराज ने बताया उपाय

जल्दी अमीर बनना है तो गांठ बांध ले प्रेमानंद महाराज का ये अचूक मंत्र