Utility News
मुहर्रम पर प्राईवेट-सरकारी दोनों क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ब्रांच में जाने से पहले बैंक हॉलीडे की लिस्ट की चेक करना उचित रहेगा, क्योंकि यह एरिया पर भी निर्भर करता है।
17 जुलाई 2024 को मुहर्रम के अवसर पर भारत के सभी नेशनलाईज्ड और प्राईवेट बैंक बंद रहेंगे। इस दिन कोई भी तरह की फिजिकल एक्टीविटीज नहीं होंगी। कल दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद थे।
बैंक 27 जुलाई को चौथे शनिवार के कारण के अलावा 21 और 28 जुलाई को रविवार की छुट्टी के कारण भी बंद रहेंगे।
वीकेंड हॉलिडे, धार्मिक उत्सव और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण जुलाई 2024 में बैंकों के लिए कम से कम 12 नॉन-वर्किंग डे होंगे। बैंक दूसरे और चौथे शनिवार व हर रविवार को बंद रहते हैं।
16 जुलाई: उत्तराखंड में हरेला पर बैंक बंद। ये मानसूनी सीजन का पहला त्योहार है।
17 जुलाईः मुहर्रम, मुस्लिमों के पवित्र महीने की शुरूआत और आशूरा यानि मेघालय में यू तिरोत सिंग दिवस।
रविवार: 7, 14, 21 और 28 जुलाई, दूसरा और चौथा शनिवारः 13 और 27 जुलाई
ये हॉलिडे RBI द्वारा नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत घोषित होते हैं, जो चेक और प्रॉमिसरी नोट्स जारी करने से रिलेटेड हैं। इस दौरान इन डिवाईस से जुड़े ट्रांजेक्शन नहीं होंगे।
वेबसाइटों और ऐप्स के माध्यम से ऑनलाइन व मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज हॉलिडे के बावजूद चलती रहेंगी, जब तक कि कोई टेक्निकल प्रॉब्लम न हों। कैस के लिए ATM विड्राल भी कर सकते हैं।
सेंट्रल बैंक, स्टेट गर्वनमेंट के साथ मिलकर नेशनल और हाॅलिडे, फैस्टिवल, ऑपरेशनल रिक्वायरमेंट और गर्वनमेंट एनाउंसमेंट पर विचार करते हुए वार्षिक बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी करता है।
RBI अपनी ऑफिसियल वेबसाइट और नोटिफिकेशंस के माध्यम से बैंकों और अन्य फाईनेंसियल इंस्टीट्यूसंस को इसकी सूचना देता है।