Bank holiday: 16-17 जुलाई को बंद रहेगे बैंक, जानें क्यों और कहां?
Hindi

Bank holiday: 16-17 जुलाई को बंद रहेगे बैंक, जानें क्यों और कहां?

मुहर्रम पर पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक
Hindi

मुहर्रम पर पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक

मुहर्रम पर प्राईवेट-सरकारी दोनों क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ब्रांच में जाने से पहले बैंक हॉलीडे की लिस्ट की चेक करना उचित रहेगा, क्योंकि यह एरिया पर भी निर्भर करता है।

Image credits: FREEPIK
इस दिन नहीं होंगी बैंकों में फिजिकल एक्टिविटीज
Hindi

इस दिन नहीं होंगी बैंकों में फिजिकल एक्टिविटीज

17 जुलाई 2024 को मुहर्रम के अवसर पर भारत के सभी नेशनलाईज्ड और प्राईवेट बैंक बंद रहेंगे। इस दिन कोई भी तरह की फिजिकल एक्टीविटीज नहीं होंगी। कल दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद थे।
 

Image credits: FREEPIK
जुलाई 2024 में सप्ताहांत पर बैंक अवकाश
Hindi

जुलाई 2024 में सप्ताहांत पर बैंक अवकाश

बैंक 27 जुलाई को चौथे शनिवार के कारण के अलावा 21 और 28 जुलाई को रविवार की छुट्टी के कारण भी बंद रहेंगे।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

जुलाई 2024 में बैंक अवकाश

वीकेंड हॉलिडे, धार्मिक उत्सव और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण जुलाई 2024 में बैंकों के लिए कम से कम 12 नॉन-वर्किंग डे होंगे। बैंक दूसरे और चौथे शनिवार व हर रविवार को बंद रहते हैं।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

जुलाई 2024 में आगामी हॉलिडे

16 जुलाई: उत्तराखंड में हरेला पर बैंक बंद। ये मानसूनी सीजन का पहला त्योहार है।
17 जुलाईः मुहर्रम, मुस्लिमों के पवित्र महीने की शुरूआत और आशूरा यानि मेघालय में यू तिरोत सिंग दिवस।  

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

जुलाई 2024 में वीकेंड हॉलिडे

रविवार: 7, 14, 21 और 28 जुलाई, दूसरा और चौथा शनिवारः 13 और 27 जुलाई

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट

ये हॉलिडे RBI द्वारा नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत घोषित होते हैं, जो चेक और प्रॉमिसरी नोट्स जारी करने से रिलेटेड हैं। इस दौरान इन डिवाईस से जुड़े ट्रांजेक्शन नहीं होंगे।

Image credits: FREEPIK
Hindi

ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज के बारे में क्या?

वेबसाइटों और ऐप्स के माध्यम से ऑनलाइन व मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज हॉलिडे के बावजूद चलती रहेंगी, जब तक कि कोई टेक्निकल प्रॉब्लम न हों। कैस के लिए ATM विड्राल भी कर सकते हैं। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

नेशनल एवं स्टेट हॉलिडे लिस्ट

सेंट्रल बैंक, स्टेट गर्वनमेंट के साथ मिलकर नेशनल और  हाॅलिडे, फैस्टिवल, ऑपरेशनल रिक्वायरमेंट और गर्वनमेंट एनाउंसमेंट पर विचार करते हुए वार्षिक बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी करता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

बैंक अवकाश की ऑफिसियल एनाउंसमेंट

RBI अपनी ऑफिसियल वेबसाइट और नोटिफिकेशंस के माध्यम से बैंकों और अन्य फाईनेंसियल इंस्टीट्यूसंस को इसकी सूचना देता है।

Image credits: FREEPIK

काम के जवाब: ओवरथिंकिंग से कैसे बचें? प्रेमानंद महाराज ने बताया उपाय

जल्दी अमीर बनना है तो गांठ बांध ले प्रेमानंद महाराज का ये अचूक मंत्र

ऐसा करने से 1 महीने में बदल जाएगा जीवन, प्रेमानंद महाराज ने बताया

धांसू इलेक्ट्रिक कार Tata Curvv EV की लॉ​न्चिंग इस दिन, कमाल के फीचर्स