Utility News

काम के जवाब: ओवरथिंकिंग से कैसे बचें? प्रेमानंद महाराज ने बताया उपाय

Image credits: Instagram

पसंद किए जाते हैं प्रेमानंद महाराज के लाइफ लेसन

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के लाइफ को आसान बनाने वाले टिप्स के वीडियो खूब सुने जाते हैं। लोग उन्हें पसंद करते हैं।

Image credits: Instagram

ओवर​थिंकिंग से कैसे उबरें?

प्रेमानंद महाराज का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह ओवरथिंकिंग से निपटने का उपाय बता रहे हैं। आइए उसके बारे में जानते हैं। 

Image credits: facebook

जीव ओवरथिंकिंग से परेशान

वह कहते हैं कि आजकल सबसे ज्यादा जीव ओवरथिंकिंग से परेशान है। सामने भोजन रखा है। उसका आनंद नहीं ले रहा है। 

Image credits: facebook

कल क्या होगा? यह सोचकर लोग परेशान

वह कहते हैं कि कल क्या होगा? परसो क्या होगा? यह सोचकर जीव परेशान है। अरे पहले सामने रखे भोजन का स्वाद तो लो। परसो के लिए परेशान हो।

Image credits: facebook

यह काम करोगो तो रहोगे प्रसन्न

प्रेमानंद जी कहते हैं कि क्यों चिंता करते हो? यदि तुम चिंतन, नाम जप, शास्त्रों का स्वाध्याय, माता—पिता, बड़े—बुजुर्गों की सेवा करो। समाज को सुख पहुंचाओ तो प्रसन्न रहने लगोगे। 
 

Image credits: facebook

जिसने आज संवारा, वही कल संवारेगा

वह कहते हैं कि जिसने आज संवारा है। वह कल भी संवारेगा। पर उससे तुम्हारा परिचय और अपनापन नहीं। इसलिए परेशान हो। 

Image credits: facebook

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामाजिक और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। hindi.mynation.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

Image credits: facebook

जल्दी अमीर बनना है तो गांठ बांध ले प्रेमानंद महाराज का ये अचूक मंत्र

ऐसा करने से 1 महीने में बदल जाएगा जीवन, प्रेमानंद महाराज ने बताया

धांसू इलेक्ट्रिक कार Tata Curvv EV की लॉ​न्चिंग इस दिन, कमाल के फीचर्स

JDU के गढ़ में जीते शंकर सिंह का सुशांत सिंह राजपूत से है खास रिश्ता