Utility News

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं को मिलेगा अनोखा 'प्रसाद', जानें खासियत

Image credits: Social Media

महाकुंभ 2025 में खास 'प्रसाद' की तैयारी

महाकुम्भनगर में इस बार देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को एक अनोखा और विशेष प्रसाद भेंट किया जाएगा। इस सिलसिले में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने एक विशेष मुहिम शुरू की है। 

Image credits: Getty

लेटे हुए हनुमान मंदिर का महाप्रसाद

योजना के अनुसार, लेटे हुए हनुमान मंदिर का महाप्रसाद भक्तों को दिया जाएगा। साथ ही, बाघंबरी गद्दी और वन विभाग देश के सभी शंकराचार्यों को चंदन और रुद्राक्ष के पौधे भेंट करेंगे।

Image credits: Social Media

विशेष प्रसाद: सप्तऋषि वाटिका के पौधे

श्रद्धालुओं को लेटे हुए हनुमान मंदिर से महाप्रसाद के रूप में सप्तऋषि वाटिका के पौधे भेंट किए जाएंगे। इनमें तुलसी, अगस्त्य, चिचिड़ा (अपामार्ग), दूर्वा, बेल, शमी शामिल हैं। 

Image credits: our own

भक्तों को संतुष्टि देगा यह प्रसाद

यह प्रसाद न केवल भक्तों को धार्मिक संतुष्टि देगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देगा।

Image credits: Social Media

वन विभाग और बाघंबरी गद्दी की विशेष मुहीम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने बाघंबरी गद्दी और वन विभाग के साथ मिलकर इस विशेष मुहिम को शुरू किया है। 

Image credits: Social Media

श्रद्धालुओं के लिए नया अनुभव

इस पहल का उद्देश्य न केवल श्रद्धालुओं को अनोखा प्रसाद भेंट करना है, बल्कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के महत्व से भी जोड़ना है।

Image credits: Social Media

महाकुंभ 2025 की ये रंगोली बनाएगी विश्व रिकॉर्ड, जानें खास बात

भारत बनाम सीरिया: जानें कौन है ज्यादा ताकतवर?

कंपनी की ग्रोथ का पैमाना क्या? नेटवर्थ या एम्प्लॉइज की संख्या?

नमक के उत्पादन में कौन है नंबर 1? भारत किस पायदान पर