Utility News
महाकुम्भनगर में इस बार देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को एक अनोखा और विशेष प्रसाद भेंट किया जाएगा। इस सिलसिले में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने एक विशेष मुहिम शुरू की है।
योजना के अनुसार, लेटे हुए हनुमान मंदिर का महाप्रसाद भक्तों को दिया जाएगा। साथ ही, बाघंबरी गद्दी और वन विभाग देश के सभी शंकराचार्यों को चंदन और रुद्राक्ष के पौधे भेंट करेंगे।
श्रद्धालुओं को लेटे हुए हनुमान मंदिर से महाप्रसाद के रूप में सप्तऋषि वाटिका के पौधे भेंट किए जाएंगे। इनमें तुलसी, अगस्त्य, चिचिड़ा (अपामार्ग), दूर्वा, बेल, शमी शामिल हैं।
यह प्रसाद न केवल भक्तों को धार्मिक संतुष्टि देगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने बाघंबरी गद्दी और वन विभाग के साथ मिलकर इस विशेष मुहिम को शुरू किया है।
इस पहल का उद्देश्य न केवल श्रद्धालुओं को अनोखा प्रसाद भेंट करना है, बल्कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के महत्व से भी जोड़ना है।