Utility News
भारत को नया आरबीआई गवर्नर मिल गया है। रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा अब शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। शक्तिकांत दास का कार्यकाल आज 10 दिसंबर को पूरा हो गया।
संजय मल्होत्रा, 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए हुई है। 1935 से अब तक 25 गवर्नर आरबीआई की कमान संभाल चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरबीआई गवर्नर की सैलरी 2.5 लाख रुपये प्रति माह है। सैलरी के अलावा, उन्हें कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं।
RBI गवर्नर को मुफ्त आवास, गाड़ी, मेडिकल सुविधाएं, पेंशन और मुंबई के मालाबार हिल में एक शानदार बंगला मिलता है। इसकी अनुमानित कीमत 450 करोड़ रुपये है।
IIT कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री। प्रिंसटन यूनिवर्सिटी (अमेरिका) से पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएशन।
मल्होत्रा ने पिछले 30 वर्षों में पावर, फाइनेंस, टैक्सेशन, आईटी, माइंस में काम किया है।
संजय मल्होत्रा तीन साल तक भारतीय रिजर्व बैंक की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी नियुक्ति से देश के आर्थिक क्षेत्र में नए बदलाव की उम्मीद है।