दिल्ली नहीं, इस शहर ने भारत की पहली मेट्रो चलाकर रचा था इतिहास
utility-news Jan 18 2025
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Social Media
Hindi
भारत की पहली मेट्रो किस शहर में चली?
क्या आप जानते हैं? भारत की पहली मेट्रो दिल्ली में नहीं, बल्कि कोलकाता में चली थी। यह ऐतिहासिक दिन था 24 अक्टूबर, 1984।
Image credits: Social Media
Hindi
कोलकाता मेट्रो की शुरुआत कब हुई?
कोलकाता मेट्रो की योजना 1971 में बनाई गई।1 जून, 1972 को इसे मंजूरी मिली। 12 साल की मेहनत के बाद पहली मेट्रो लाइन तैयार हुई।
Image credits: Social Media
Hindi
पहली मेट्रो लाइन कहां से कहां तक बनी?
3.4 किलोमीटर की पहली मेट्रो लाइन ने एस्प्लानेड से भवानीपुर को जोड़ा। समय के साथ इसका विस्तार किया गया।
Image credits: Social Media
Hindi
एशिया की पांचवीं मेट्रो प्रणाली
कोलकाता मेट्रो ने भारत में मेट्रो परिवहन की शुरुआत की। यह एशिया की पांचवीं और भारत की पहली मेट्रो प्रणाली बनी।
Image credits: Social Media
Hindi
दिल्ली मेट्रो देश का सबसे बड़ा नेटवर्क
आज, दिल्ली मेट्रो देश का सबसे बड़ा नेटवर्क है। करीब 350 किलोमीटर में फैला हुआ, यह दिल्ली-NCR के कई शहरों को जोड़ता है। दिल्ली मेट्रो को राजधानी की लाइफलाइन कहा जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
मेट्रो के सफर के फायदे
समय की बचत। ट्रैफिक जाम से राहत। पर्यावरण के अनुकूल। मेट्रो ट्रेनें अब देश के कई शहरों की जरूरत बन चुकी हैं।