Utility News

Mahakumbh 2025: दुनिया के किसी कोने से पाएं महाकुंभ की यादगार निशानी

Image credits: Social Media

कैसे पाएं महाकुंभ 2025 की यादगार निशानी

दुनिया के किसी कोने से महाकुंभ की यादगार निशानी पाना चाहते हैं तो इसके लिए क्या करें? आइए जानते हैं इसके बारे में।

Image credits: Social Media

एआई जेनरेटिव चैटबॉट के जरिए अनोखा प्रयोग

महाकुंभ में एआई जेनरेटिव चैटबॉट की हाईटेक टेक्नोलॉजी के जरिए ऐसा अनोखा प्रयोग किया जा रहा है।

Image credits: our own

कैसे पाएं महाकुंभ 2025 का सर्टिफिकेट?

chatbot.kumbh.up.gov.in पर जाएं या फिर इसका क्यूआर स्कैन करें। फिर आप तस्वीर सहित महाकुंभ का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। 

Image credits: our own

ये सभी जानकारियां भी देगा चैट बॉट

चैट बॉट सिर्फ आपको महाकुंभ का सर्टिफिकेट ही नहीं, बल्कि लॉकर, चेंजिंग रूम, वॉशरूम और खाने से जुड़ी जानकारी भी चुटकियों में उपलब्ध कराएगा।
 

Image credits: our own

11 भाषाओं में करेगा काम

यह चैट बॉट 11 लैंग्वेज में काम करेगा। उनमें मराठी, गुजराती, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी, उर्दू, अंग्रेजी, तेलुगु, मलयालम शामिल है।

Image credits: Mahakumbh

चैटबॉट से बोलकर भी पूछ सकते हैं सवाल

एआई चैटबॉट से आप सिर्फ लिखकर ही नहीं, बल्कि बोलकर भी सवाल पूछ सकते हैं। 

Image credits: Social Media

Ustad Zakir Hussain Death: फेफड़ों की इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित

जाकिर हुसैन के बारे में 10 खास बातें, जानकर होगी हैरानी

घर बनवाते समय इन टिप्स को आजमाएं, करें लाखों की बचत

पैन 2.0 में क्या है खास, जानें पुराना पैन कार्ड रहेगा या होगा बेकार?