महाकुंभ 2025: प्रयागराज गए हैं तो जानिए संगम कैसे पहुंचें?
utility-news Nov 29 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Social Media
Hindi
जानिए संगम जाने का आसान रास्ता
यदि आप प्रयागराज गए हैं। संगम तक पहुंचने की योजना बना रहे हैं, तो जानिए इसका सही तरीका।
Image credits: Social Media
Hindi
बस से आ रहे हैं?
बस स्टैंड पर उतरने के बाद ई-रिक्शा या ऑटो से संगम जाएं। सिविल लाइंस हनुमान मंदिर से भी रिक्शा लेकर संगम तक पहुंच सकते हैं। अनुमानित किराया 30-40 रुपये है।
Image credits: Social Media
Hindi
रेलवे स्टेशन का रूट
रेलवे स्टेशन से अलोपी मंदिर तक ऑटो लें। अलोपी मंदिर से ई-रिक्शा या ऑटो द्वारा संगम पहुंचें। अनुमानित किराया 20-30 रुपये है।
Image credits: Social Media
Hindi
लोकल आदमी से भी किराए की कर सकते हैं जानकारी
यदि आपको लगता है कि आटो वाला आपसे ज्यादा पैसे मांग रहा है तो आप लोकल आदमी से भी किराए की जानकारी कर सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
संगम पर क्या करें?
संगम में स्नान के आनंद के साथ आप नाव द्वारा त्रिवेणी संगम का दर्शन भी कर सकते हैं। बोट का प्रति व्यक्ति किराया 50-70 रुपये तक लग सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
लेटे हुए हनुमान जी का करें दर्शन
आप संगम स्नान के बाद प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके दर्शन भी कर सकते हैं।