महाकुंभ 2025: प्रयागराज गए हैं तो जानिए संगम कैसे पहुंचें?

Utility News

महाकुंभ 2025: प्रयागराज गए हैं तो जानिए संगम कैसे पहुंचें?

Image credits: Social Media
<p>यदि आप प्रयागराज गए हैं। संगम तक पहुंचने की योजना बना रहे हैं, तो जानिए इसका सही तरीका।</p>

जानिए संगम जाने का आसान रास्ता

यदि आप प्रयागराज गए हैं। संगम तक पहुंचने की योजना बना रहे हैं, तो जानिए इसका सही तरीका।

Image credits: Social Media
<p>बस स्टैंड पर उतरने के बाद ई-रिक्शा या ऑटो से संगम जाएं। सिविल लाइंस हनुमान मंदिर से भी रिक्शा लेकर संगम तक पहुंच सकते हैं। अनुमानित किराया 30-40 रुपये है।</p>

बस से आ रहे हैं?

बस स्टैंड पर उतरने के बाद ई-रिक्शा या ऑटो से संगम जाएं। सिविल लाइंस हनुमान मंदिर से भी रिक्शा लेकर संगम तक पहुंच सकते हैं। अनुमानित किराया 30-40 रुपये है।

Image credits: Social Media
<p>रेलवे स्टेशन से अलोपी मंदिर तक ऑटो लें। अलोपी मंदिर से ई-रिक्शा या ऑटो द्वारा संगम पहुंचें। अनुमानित किराया 20-30 रुपये है।</p>

रेलवे स्टेशन का रूट

रेलवे स्टेशन से अलोपी मंदिर तक ऑटो लें। अलोपी मंदिर से ई-रिक्शा या ऑटो द्वारा संगम पहुंचें। अनुमानित किराया 20-30 रुपये है।

Image credits: Social Media

लोकल आदमी से भी किराए की कर सकते हैं जानकारी

यदि आपको लगता है कि आटो वाला आपसे ज्यादा पैसे मांग रहा है तो आप लोकल आदमी से भी किराए की जानकारी कर सकते हैं।

Image credits: Social Media

संगम पर क्या करें?

संगम में स्नान के आनंद के साथ आप नाव द्वारा त्रिवेणी संगम का दर्शन भी कर सकते हैं। बोट का प्रति व्यक्ति किराया 50-70 रुपये तक लग सकता है।
 

Image credits: Social Media

लेटे हुए हनुमान जी का करें दर्शन

आप संगम स्नान के बाद प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके दर्शन भी कर सकते हैं। 

Image credits: Social Media

हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय ये गलतियां न करें, वरना पछताना पड़ेगा

Kumbh Mela 2025: क्यों हर 12 साल में एक बार ये खास मेला?

हथियार लाइसेंस के नियम: जानिए किसे नहीं मिलता यह अधिकार

FASTag में बैलेंस खत्म? जानिए टोल चुकाने के दूसरे तरीके