Utility News
यदि आप प्रयागराज गए हैं। संगम तक पहुंचने की योजना बना रहे हैं, तो जानिए इसका सही तरीका।
बस स्टैंड पर उतरने के बाद ई-रिक्शा या ऑटो से संगम जाएं। सिविल लाइंस हनुमान मंदिर से भी रिक्शा लेकर संगम तक पहुंच सकते हैं। अनुमानित किराया 30-40 रुपये है।
रेलवे स्टेशन से अलोपी मंदिर तक ऑटो लें। अलोपी मंदिर से ई-रिक्शा या ऑटो द्वारा संगम पहुंचें। अनुमानित किराया 20-30 रुपये है।
यदि आपको लगता है कि आटो वाला आपसे ज्यादा पैसे मांग रहा है तो आप लोकल आदमी से भी किराए की जानकारी कर सकते हैं।
संगम में स्नान के आनंद के साथ आप नाव द्वारा त्रिवेणी संगम का दर्शन भी कर सकते हैं। बोट का प्रति व्यक्ति किराया 50-70 रुपये तक लग सकता है।
आप संगम स्नान के बाद प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके दर्शन भी कर सकते हैं।