Kumbh Mela 2025: क्यों हर 12 साल में एक बार ये खास मेला?
Hindi

Kumbh Mela 2025: क्यों हर 12 साल में एक बार ये खास मेला?

कुंभ मेला भारत का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन
Hindi

कुंभ मेला भारत का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन

कुंभ मेला भारत के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में से एक है, जो हर 12 साल में एक विशेष स्थान पर आयोजित किया जाता है। 

Image credits: Social Media
4 प्रमुख स्थानों पर लगता है मेला
Hindi

4 प्रमुख स्थानों पर लगता है मेला

इस मेले का आयोजन 4 प्रमुख स्थानों-प्रयागराज (इलाहाबाद), हरिद्वार, उज्जैन और नासिक-में किया जाता है। माना जाता है कि इस मेले में स्नान करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Image credits: Social Media
12 साल की अवधि ही क्यों?
Hindi

12 साल की अवधि ही क्यों?

तो क्या कारण है कि कुंभ मेला हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है? इसके पीछे कई धार्मिक मान्यताएं और पौराणिक कथाएं जुड़ी हुई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

समुद्र मंथन से कुंभ मेले का कनेक्शन

कहा जाता है कि कुंभ मेले की उत्पत्ति समुद्र मंथन की प्रसिद्ध कथा से हुई है। जब देवताओं और असुरों ने मिलकर समुद्र मंथन किया, तो अमृत निकलकर आया। 

Image credits: Mahakumbh
Hindi

अमृत के लिए दो पक्षों में हुआ युद्ध

समुद्र मंथन से निकले अमृत को प्राप्त करने के लिए दोनों पक्षों के बीच युद्ध हुआ जो 12 दिव्य दिनों तक चला। ये 12 दिन पृथ्वी पर 12 वर्षों के बराबर माने जाते हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

चार स्थानों पर अमृत के छींटे

अमृत पाने को लेकर चले युद्ध के दौरान अमृत के घड़े से कुछ छींटे गिरकर चार स्थानों पर पड़े, और इन्हीं स्थानों पर कुंभ मेला आयोजित होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या कहता है ज्योतिषशास्त्र?

इसके अलावा, ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, बृहस्पति ग्रह हर 12 साल में 12 राशियों का चक्कर लगाता है। कुंभ मेला उस समय आयोजित होता है जब बृहस्पति ग्रह किसी खास राशि में होता है।

Image credits: Social Media

हथियार लाइसेंस के नियम: जानिए किसे नहीं मिलता यह अधिकार

FASTag में बैलेंस खत्म? जानिए टोल चुकाने के दूसरे तरीके

भूलकर भी मंदिर में न करें ये 7 गलतियां

कितना पैसा निकालने पर EPFO पेंशन का हक खत्म? समझें पूरी डिटेल