Utility News
नासा की स्पेस एजेंसी अंतरिक्ष में लगातार मिशन चला रही है। इन मिशनों में एस्ट्रोनॉट्स का महत्वपूर्ण योगदान है, और उनका कार्य कई बार जीवन-मृत्यु के बीच का फर्क दिखाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कठिन और जिम्मेदार काम के लिए एस्ट्रोनॉट्स को कितनी सैलरी मिलती है?
नासा एस्ट्रोनॉट्स को अपनी जिम्मेदारी और अनुभव के हिसाब से सैलरी देता है। उनके वेतन में कोई स्थिरता नहीं होती, बल्कि यह उनके मिशन, जिम्मेदारियों और अनुभव पर निर्भर करता है।
2024 के आंकड़ों के अनुसार, नासा अपने एस्ट्रोनॉट्स को $152,258 यानी लगभग 1,28,29,763 रुपये सालाना देता है। यह वेतन मिशन की कठिनाई, अनुभव और रैंक के आधार पर अलग हो सकता है।
नासा, एस्ट्रोनॉट्स को अमेरिकी सरकार के जनरल शेड्यूल फेडरल पे स्केल के तहत कई अतिरिक्त लाभ भी देता है। इनमें पेड हॉलीडे, हेल्थकेयर सुविधाएं, और अन्य कर्मचारी लाभ शामिल हैं।
यह आंकड़ा 2024 का है, और संभावना है कि 2025 में एस्ट्रोनॉट्स की सैलरी में वृद्धि हो सकती है।