Utility News

ब्लड प्रेशर क्यों बढ़ता है, बॉडी कैसे कंट्रोल करती है? जानें डिटेल


 

Image credits: Getty

ब्लड प्रेशर क्या है?

ब्लड प्रेशर आपके दिल से खून को शरीर के बाकी हिस्सों में पंप करने की ताकत को मापता है। यह रक्त धमनियों पर कितना दबाव डालता है, इसका अंदाजा देता है।

Image credits: Getty

ब्लड प्रेशर कैसे मापा जाता है?

सिस्टोलिक दबाव यानी जब दिल धड़कता है (उच्च संख्या)। डायस्टोलिक दबाव यानी धड़कन के आराम के समय की संख्या (निचली संख्या)। 120/80 सामान्य माना जाता है।

Image credits: Getty

ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण

तनाव और चिंता, अनियमित खानपान, शारीरिक गतिविधि की कमी, मोटापा और डायबिटीज, धूम्रपान और शराब।

Image credits: Getty

शरीर में ब्लड प्रेशर कैसे नियंत्रित होता है?

बॉडी में ब्लड प्रेशर दो प्रमुख सिस्टम से कंट्रोल होते हैं। पहला है, शॉर्ट-टर्म सिस्टम। इसमें बैरो रिसेप्टर्स और कीमो रिसेप्टर्स बीपी कंट्रोल करने काम करते हैं।

Image credits: Getty

शॉर्ट-टर्म सिस्टम कैसे कंट्रोल करता है बीपी?

बैरो रिसेप्टर्स: ये रक्तचाप को तुरंत नियंत्रित करने के लिए दिल और नसों में संकेत भेजते हैं। कीमो रिसेप्टर्स: खून में ऑक्सीजन और केमिकल्स का बैलेंस बनाए रखते हैं।

Image credits: Getty

बैरो रिसेप्टर और कीमो रिसेप्टर कैसे करते हैं काम

बैरो रिसेप्टर दिमाग के मेडुला ऑब्लॉन्गेटा को सिग्नल भेजते हैं। कीमोरेसेप्टर ब्लड के केमिकल कंपोजिशन का ख्याल रखता है।

Image credits: Getty

लांग-टर्म सिस्टम ऐसे कंट्रोल करता है बीपी

रेनिन-एंजियोटेंसिन-एल्डोस्टेरोन यानी RAAS सिस्टम: यह पानी और सोडियम का संतुलन बनाकर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है।

Image credits: Getty

ब्लड प्रेशर सही रखने के टिप्स

संतुलित आहार लें। नियमित व्यायाम करें। तनाव कम करने के उपाय अपनाएं। धूम्रपान और शराब से दूर रहें। नियमित रूप से ब्लड प्रेशर जांचें।

Image credits: Getty
Find Next One