कंपनी की ग्रोथ का पैमाना क्या? नेटवर्थ या एम्प्लॉइज की संख्या?
Image credits: iSTOCK
बड़ी कंपनी का मतलब क्या है?
क्या आपने कभी सोचा है कि किसी कंपनी को “बड़ी कंपनी” किस आधार पर माना जाता है? क्या इसका आधार उसका नेटवर्थ (कुल संपत्ति) है या कर्मचारियों की संख्या?
Image credits: freepik
किसे कहा जाता है बड़ी कंपनी?
दरअसल, कोई कंपनी तब बड़ी मानी जाती है, जब उसमें 250 या उससे अधिक लोग काम करते हैं। इसके अलावा, बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) भी यह तय करता है कि कंपनी कितनी बड़ी है।
Image credits: Social Media
भारत और दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां कौन सी हैं?
मार्केट कैप के आधार पर भारत की सबसे बड़ी कम्पनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
Image credits: Social Media
दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी कौन?
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल है। यह प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी है, जिसका बाजार मूल्य 2.64 ट्रिलियन डॉलर है।
Image credits: Social Media
भारत में कितने तरह की कंपनियां
1-प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
2-पब्लिक लिमिटेड कंपनी
3-वन मेन कंपनी
Image credits: Social Media
कंपनी की मार्केट वैल्यू कैसे तय होती है?
किसी कंपनी की बाजार वैल्यू (Market Value) का आंकलन उसके “शेयर मूल्य” से किया जाता है।
Image credits: Social Media
ऐसे निकलता है कंपनी का बाजार मूल्य
एक शेयर की वर्तमान कीमत को उसके कुल शेयरों की संख्या से गुणा किया जाता है।इसका परिणाम कंपनी का कुल बाजार मूल्य (Market Cap) दिखाता है।