Utility News
क्या आपने कभी सोचा है कि किसी कंपनी को “बड़ी कंपनी” किस आधार पर माना जाता है? क्या इसका आधार उसका नेटवर्थ (कुल संपत्ति) है या कर्मचारियों की संख्या?
दरअसल, कोई कंपनी तब बड़ी मानी जाती है, जब उसमें 250 या उससे अधिक लोग काम करते हैं। इसके अलावा, बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) भी यह तय करता है कि कंपनी कितनी बड़ी है।
मार्केट कैप के आधार पर भारत की सबसे बड़ी कम्पनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल है। यह प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी है, जिसका बाजार मूल्य 2.64 ट्रिलियन डॉलर है।
1-प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
2-पब्लिक लिमिटेड कंपनी
3-वन मेन कंपनी
किसी कंपनी की बाजार वैल्यू (Market Value) का आंकलन उसके “शेयर मूल्य” से किया जाता है।
एक शेयर की वर्तमान कीमत को उसके कुल शेयरों की संख्या से गुणा किया जाता है।इसका परिणाम कंपनी का कुल बाजार मूल्य (Market Cap) दिखाता है।