Utility News

महाकुंभ 2025 में वायरल 'सबसे सुंदर साध्वी' का बड़ा फैसला, कौन है ये?

Image credits: Our own

महाकुंभ 2025 में वायरल साध्वी का नाम हर जुबान पर

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में एक महिला साध्वी हर्षा रिछारिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। उन्हें "सबसे सुंदर साध्वी" का टैग दिया गया है। 
 

Image credits: Our own

कौन हैं हर्षा रिछारिया?

वह मूल रूप से भोपाल, मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। वर्तमान में उत्तराखंड में रहती हैं। पहले एंकरिंग करती थीं। अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ट्रैवल ब्लॉगर हैं।
 

Image credits: Our own

कौन हैं उनके गुरू?

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज उनके गुरू हैं। वह निरंजनी अखाड़ा से जुड़ी हुई हैं।

Image credits: Our own

सोशल मीडिया पर बड़ी फॉलोइंग

उनके Instagram पर 13 लाख से अधिक फॉलोअर्स। YouTube चैनल Traveler Harsha, जिसमें 2.21 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

Image credits: Our own

‘सबसे सुंदर साध्वी’ टैग पर आपत्ति

हर्षा रिछारिया ने "सबसे सुंदर साध्वी" टैग को खारिज करते हुए कहा कि, "मैं साध्वी नहीं हूं", उन्होंने साध्वी बनने के लिए कोई दीक्षा नहीं ली। वह केवल एक शिष्य हैं और साधना करती हैं।

Image credits: social media

कहा-मुझे हर्षा कहें

उन्होंने लोगों से अपील की कि उन्हें सिर्फ उनके नाम से बुलाया जाए।

Image credits: social media

महाकुंभ छोड़ने का बड़ा फैसला

उन्हांने सोशल मीडिया और कुछ चैनलों पर गलत बातें फैलाने का आरोप लगाया। अपने गुरुदेव के खिलाफ बातों से आहत होकर महाकुंभ छोड़ने का फैसला किया। रोते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
 

Image credits: social media

बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए पैसा बचाएं, जानें इस स्कीम के फायदे

पासपोर्ट रिन्यूअल के नियम: कब और कैसे शुरू करें प्रॉसेस?

UPI लाइट का बैलेंस खत्म? ऑटो टॉप-अप से ऐसे तुरंत करें रिचार्ज

Railway UTS App: किस तरह के टिकट्स बुक कर सकते हैं? पूरी जानकारी यहां