Utility News

UPI लाइट का बैलेंस खत्म? ऑटो टॉप-अप से ऐसे तुरंत करें रिचार्ज

Image credits: Social Media

छोटे पेमेंट के लिए डिजाइन किया गया UPI लाइट

यूपीआई में साल दर साल कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, और इन्हीं में से एक है UPI लाइट, जो छोटे भुगतानों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है।

Image credits: Social Media

कैसे रिचार्ज किया जाए UPI लाइट?

अब सवाल यह है कि अगर UPI लाइट का बैलेंस खत्म हो जाए, तो इसे कैसे रिचार्ज किया जाए? यहां हम आपको UPI लाइट में ऑटो टॉप-अप की पूरी प्रक्रिया समझाने जा रहे हैं।

Image credits: Social Media

UPI लाइट क्या है और कैसे काम करता है?

UPI लाइट एक डिजिटल वॉलेट की तरह काम करता है, जहां आप छोटे भुगतानों को बिना यूपीआई पिन के कर सकते हैं।

Image credits: Social Media

कमाल का है ऑटो टॉप-अप फीचर

UPI लाइट में ट्रांजैक्शन करने से पहले बैलेंस ऐड करना होता है। हालांकि यह सीधे बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होता, लेकिन आप इसे ऑटो टॉप-अप फीचर के जरिए आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।

Image credits: Social Media

कैसे करें UPI लाइट में ऑटो टॉप-अप?

सबसे पहले अपने बैंक की UPI एप में जाएं। UPI लाइट ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अपना अकाउंट कनेक्ट करें। अपने UPI लाइट अकाउंट के लिए एक मिनिमम बैलेंस तय करें।

Image credits: Social Media

इस तरह ऑटोमेटिकली ट्रांसफर हो जाएगी रकम

अब जैसे ही आपका बैलेंस उस निर्धारित सीमा तक पहुंचेगा, ऑटोमेटिकली आपके बैंक अकाउंट से रकम ट्रांसफर हो जाएगी।

Image credits: Social Media

UPI लाइट की लिमिट्स क्या हैं?

बिना पिन के अधिकतम ₹500 तक का भुगतान। UPI लाइट वॉलेट में एक बार में अधिकतम ₹2000 तक का बैलेंस रखा जा सकता है। एक दिन में अधिकतम 5 बार टॉप-अप किया जा सकता है।

Image credits: Twitter

UPI लाइट क्यों है फायदेमंद?

छोटे भुगतानों के लिए यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं होती। छोटी-छोटी रकम के भुगतान के लिए कैश रखने की जरूरत नहीं। टाइम-सेविंग और सिक्योरिटी।

Image credits: FREEPIK

Railway UTS App: किस तरह के टिकट्स बुक कर सकते हैं? पूरी जानकारी यहां

महाकुंभ 2025: स्नान के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान

महाकुंभ 2025: नागा साधु ठंड में कैसे रहते हैं? जानें उनके अद्भुत रहस्य

महाकुंभ 2025 मेले के रोचक तथ्य: क्यों पूरी दुनिया इसे मानती है खास?