पासपोर्ट रिन्यूअल के नियम: कब और कैसे शुरू करें प्रॉसेस?
Hindi

पासपोर्ट रिन्यूअल के नियम: कब और कैसे शुरू करें प्रॉसेस?

पासपोर्ट: इंटरनेशनल यात्रा के लिए अहम दस्तावेज
Hindi

पासपोर्ट: इंटरनेशनल यात्रा के लिए अहम दस्तावेज

पासपोर्ट अनिवार्य दस्तावेज है, जो किसी भी देश के नागरिक को अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए चाहिए। यह विदेश मंत्रालय के तहत जारी किया जाता है और एक तय अवधि के बाद रिन्यू करवाना होता है।

Image credits: Twitter
पासपोर्ट रिन्यूअल कब करवाएं?
Hindi

पासपोर्ट रिन्यूअल कब करवाएं?

पासपोर्ट की वैलिडिटी खत्म होने से 9-12 महीने पहले रिन्यू के लिए आवेदन करें।

Image credits: Twitter
वयस्कों के पासपोर्ट की वैलिडिटी कब तक?
Hindi

वयस्कों के पासपोर्ट की वैलिडिटी कब तक?

वयस्कों के पासपोर्ट की वैलिडिटी 10 साल की होती है।
 

Image credits: Getty
Hindi

नाबालिगों का पासपोर्ट कब तक वैलिड?

नाबालिगों के पासपोर्ट की वैलिडिटी 5 साल की होती है।

Image credits: Getty
Hindi

रिन्यूअल के लिए क्या है प्रक्रिया?

पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाएं। अपनी जानकारी दर्ज करें और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें। जरूरी दस्तावेज लेकर पासपोर्ट कार्यालय पहुंचें। फार्म भरें और फीस जमा करें (लगभग ₹1500-₹2000)।

Image credits: Getty
Hindi

रजिस्टर्ड पते पर डिलीवर हो जाता है पासपोर्ट

प्रक्रिया पूरी होने के बाद नया पासपोर्ट आपके रजिस्टर्ड पते पर डिलीवर होता है।

Image credits: Twitter
Hindi

पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए जरूरी दस्तावेज

पुराना पासपोर्ट। एड्रेस प्रूफ। पहचान पत्र। पासपोर्ट साइज फोटो।

Image credits: Getty

UPI लाइट का बैलेंस खत्म? ऑटो टॉप-अप से ऐसे तुरंत करें रिचार्ज

Railway UTS App: किस तरह के टिकट्स बुक कर सकते हैं? पूरी जानकारी यहां

महाकुंभ 2025: स्नान के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान

महाकुंभ 2025: नागा साधु ठंड में कैसे रहते हैं? जानें उनके अद्भुत रहस्य