Mahakumbh News: महाकुंभ में कैसे मची भगदड़? 2 मिनट में समझिए
utility-news Jan 29 2025
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Our own
Hindi
Mahakumbh Stampede: ये रिपोर्ट बताएगी भगदड़ का सच
महाकुंभ 2025 में भगदड़ की खबर ने पूरे देश को चिंतित कर दिया है। आप भी जानना चाहते होंगे कि आखिर भगदड़ कैसे मची? आइए उसके बारे में जानते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
मंगलवार की रात को ही जमा हो गई थी भीड़
रिपोर्ट के मुताबिक, संगम पर मंगलवार को रात के समय से ही भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी। हर शख्स अमृत स्नान के मुहुर्त पर स्नान करना चाहता था।
Image credits: Our own
Hindi
संगम नोज पर नहाना चाहते थे लोग
हालांकि स्थानीय प्रशासन चाहता था कि लोग जल्द से जल्द स्नान कर लौटें। पर मौनी अमावस्या पर लोग अमृत स्नान की अमृत वेला में संगम नोज पर ही स्नान करना चाहते थे।
Image credits: Our own
Hindi
प्रशासन की थी ये योजना
प्रशासन की योजना आम श्रद्धालुओं को उनके लिए चिन्हित बैरिकेडिंग से ही घाट तक जाने और वापस करने की थी। पर भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ी कि उस स्थान की कैपेसिटी जवाब देने लगी।
Image credits: Our own
Hindi
बैरिकेडिंग के किनारे पॉलिथीन बिछाकर लेटे थे लोग
बैरिकेडिंग की एक तरफ लोगों का जमावड़ा बढ़ता गया। इधर, अमृत स्नान के लिए श्रद्धालु बैरिकेडिंग की दूसरी ओर पॉलिथीन बिछाकर सो रहे थे।
Image credits: Our own
Hindi
बैरिकेडिंग फांदने लगे लोग
बुधवार की सुबह करीबन 2 बजे भीड़ बेकाबू हो गई। लोग बैरिकेडिंग फांदने लगे और दूसरी तरफ सोए श्रद्धालुओं पर गिरने लगे।
Image credits: Our own
Hindi
...और फिर मच गई भगदड़
इसी आपाधापी में बैरिकेडिंग की बल्ली टूट गई और भीड़ बैरिकेडिंग के किनारे पॉलिथीन बिछाकर सो रहे परिवारों को रौंदते हुए आगे बढ़ने लगी और एकाएक भगदड़ मच गई।
Image credits: Our own
Hindi
घायलों को पहुंचाया गया हॉस्पिटल
हालांकि प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर था। घटना के 5 मिनट के अंदर ही भगदड़ में जख्मी लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।