EPF अकाउंट की बैंक डिटेल अपडेट कैसे करें? स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
Hindi

EPF अकाउंट की बैंक डिटेल अपडेट कैसे करें? स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Hindi

EPF खाता क्यों जरूरी है?

EPF खाते में कर्मचारी की सैलरी का 12% हिस्सा जमा होता है और उतना ही हिस्सा एंप्लॉयर भी जमा करता है। यह खाता सेविंग अकाउंट की तरह काम करता है और इसमें ब्याज भी मिलता है। 

Image credits: Twitter
Hindi

जरूरत पड़ने पर निकाले जा सकते हैं पैसे

जरूरत पड़ने पर EPF खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए सही बैंक खाता लिंक होना जरूरी है।

Image credits: Social media
Hindi

EPF खाते की बैंक डिटेल्स कैसे अपडेट करें?

यदि आपने गलत बैंक खाता लिंक कर दिया है या उसमें कोई गलती है, तो इसे अपडेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

Image credits: Getty
Hindi

EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

EPFO मेंबर्स पोर्टल पर विजिट करें। अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। "Manage" टैब पर क्लिक करें। ड्रॉप-डाउन मेनू से "KYC" का ऑप्शन चुनें।
 

Image credits: social media
Hindi

बैंक डिटेल्स अपडेट करें

अपना बैंक चुनें और अकाउंट नंबर, नाम, IFSC कोड दर्ज करें। इसके बाद "सेव" बटन पर क्लिक करें। नियोक्ता (Employer) के अप्रूवल का इंतजार करें।

Image credits: social media
Hindi

नियोक्ता के अप्रूवल के बाद अपडेट हो जाएगी बैंक डिटेल्स

आपके नियोक्ता द्वारा अप्रूवल मिलने के बाद आपकी बैंक डिटेल्स अपडेट हो जाएंगी। "Approved KYC" सेक्शन में यह जानकारी दिखाई देगी। 

Image credits: Getty
Hindi

जल्द ही एटीएम से निकाल सकेंगे पैसा

जल्द ही EPFO ATM से सीधा पैसे निकालने की सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिससे तुरंत निकासी संभव होगी।

Image credits: Shutterstock

Mahakumbh News: महाकुंभ में कैसे मची भगदड़? 2 मिनट में समझिए

इस इंडियन क्रिकेटर ने रच दिया इतिहास, बने ऐसे 5वें भारतीय प्लेयर

महाकुंभ 2025: जाने से पहले इन 10 जरूरी बातों का रखें ध्यान

Mahakumbh 2025: 8 कारण जो इसे खास बनाते हैं, जानिए सब कुछ