Utility News

क्या आप जानती हैं? शादीशुदा महिलाओं के ये 5 चौंकाने वाले कानूनी अधिकार

Image credits: FREEPIK

इंडियन वूमेन लीगल राइट्स क्या है?

International Women's Day: शादीशुदा महिलाओं के लिए इंडियन लॉ में 5 बडे़ अधिकार दिए गए हैं, जैसे तलाक, संपत्ति, स्त्रीधन और अबॉर्शन। जानें इंडियन लीगल राइट्स के बारे में पूरी डिटेल।

Image credits: FREEPIK

हर शादीशुदा महिला को जानने चाहिए अपने ये कानूनी अधिकार

शादी एक गहरा बंधन होता है, लेकिन अगर किसी महिला पर अत्याचार हो रहा है तो उसे कानूनी मदद लेनी चाहिए। शादीशुदा महिलाओं को  मिलें कानूनी अधिकारों के बारे में हर महिला को जानना चाहिए।

Image credits: FREEPIK

1. तलाक का अधिकार

हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 के अनुसार अगर पति बेवफा, अत्याचारी हो या मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना दे तो महिला तलाक ले सकती है। IPC सेक्शन 125 के तहत पति से मेंटेनेंस मांग सकती है।

Image credits: FREEPIK

2. स्त्रीधन का अधिकार

Hindu Succession Act, 1956 की धारा 14 और Hindu Marriage Act, 1955 की धारा 27 के तहत, शादीशुदा महिला को अपने स्त्रीधन पर पूर्ण अधिकार है। 

Image credits: FREEPIK

स्त्रीधन न देने पर क्या कर सकती है महिला?

अगर पति या ससुराल वाले स्त्रीधन देने से मना करें, तो महिला Protection of Women Against Domestic Violence Act, 2005 की धारा 19A के तहत शिकायत कर सकती है।

Image credits: FREEPIK

3. अबॉर्शन (Abortion) का अधिकार

The Medical Termination of Pregnancy Act, 1971 के तहत, महिला 24 सप्ताह तक अपनी प्रेग्नेंसी को खत्म कर सकती है। इसके लिए उसे पति की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है।

Image credits: FREEPIK

4. संपत्ति पर अधिकार

Hindu Succession Act 1956 (2005 संशोधन) में शादीशुदा होने के बाद भी बेटी का पिता की संपत्ति में बेटों के बराबर हक है। तलाक के बावजूद महिला पूर्व पति की संपत्ति पर दावा कर सकती है।

Image credits: FREEPIK

5. बच्चे की कस्टडी का अधिकार

अगर तलाक होता है तो 5 साल से कम उम्र के बच्चे की कस्टडी मां को मिलने की संभावना अधिक होती है। महिला अपने बच्चे के भरण-पोषण के लिए पति से आर्थिक सहायता मांग सकती है।

Image credits: FREEPIK

महिलाओं के लिए सरकार की 5 बेस्ट स्कीमें! एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

इन 5 देशों में भारतीय नर्सों की सबसे ज्यादा मांग! जानें पूरी डिटेल

महज 699 रुपये में मिल रहा है Jio का 4G! फोन जानें फीचर्स और ऑफर्स

SBI UPI लिमिट: जानें कैसे मैनेज करें डिजिटल पेमेंट लिमिट?