प्रेमानंद महाराज: क्या मैसेज से भगवान की तस्वीर डिलीट करना पाप है?
Image credits: facebook
सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव
आज हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा है। सुबह से लेकर रात तक व्हाट्सएप और फेसबुक पर सुप्रभात और शुभ रात्रि जैसे संदेश आते हैं। इनमें अक्सर देवी-देवताओं की तस्वीरें भी होती हैं।
Image credits: freepik
क्या तस्वीर डिलीट करना गलत है?
कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि भगवान की तस्वीर को डिलीट करना कहीं पाप तो नहीं है?
Image credits: facebook
प्रेमानंद महाराज का वायरल वीडियो
एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से यही सवाल पूछा। भक्त ने कहा, "सोशल मीडिया पर ठाकुर जी और देवी-देवताओं की तस्वीरें आती हैं। उन्हें डिलीट करना अपराध है क्या?"
Image credits: facebook
महाराज जी का जवाब
प्रेमानंद महाराज ने स्पष्ट किया कि ऐसी तस्वीरों को डिलीट करने में कोई अपराध नहीं है। भगवान दिल और श्रद्धा में वास करते हैं, न कि मोबाइल के संदेशों में।
Image credits: facebook
जानें क्या करना चाहिए?
महाराज जी ने कहा, "दिल बड़ा रखें। सोशल मीडिया पर आई भगवान की तस्वीर को डिलीट करना बिल्कुल दोषरहित है।"
Image credits: facebook
भगवान की भक्ति मन में होनी चाहिए
भगवान की भक्ति मोबाइल में नहीं, आपके मन और श्रद्धा में होनी चाहिए।