प्रेमानंद महाराज: क्या मैसेज से भगवान की तस्वीर डिलीट करना पाप है?

Utility News

प्रेमानंद महाराज: क्या मैसेज से भगवान की तस्वीर डिलीट करना पाप है?

Image credits: facebook
<p>आज हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा है। सुबह से लेकर रात तक व्हाट्सएप और फेसबुक पर सुप्रभात और शुभ रात्रि जैसे संदेश आते हैं। इनमें अक्सर देवी-देवताओं की तस्वीरें भी होती हैं।<br />
 </p>

सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव

आज हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा है। सुबह से लेकर रात तक व्हाट्सएप और फेसबुक पर सुप्रभात और शुभ रात्रि जैसे संदेश आते हैं। इनमें अक्सर देवी-देवताओं की तस्वीरें भी होती हैं।
 

Image credits: freepik
<p>कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि भगवान की तस्वीर को डिलीट करना कहीं पाप तो नहीं है?</p>

क्या तस्वीर डिलीट करना गलत है?

कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि भगवान की तस्वीर को डिलीट करना कहीं पाप तो नहीं है?

Image credits: facebook
<p>एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से यही सवाल पूछा। भक्त ने कहा, "सोशल मीडिया पर ठाकुर जी और देवी-देवताओं की तस्वीरें आती हैं। उन्हें डिलीट करना अपराध है क्या?"</p>

प्रेमानंद महाराज का वायरल वीडियो

एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से यही सवाल पूछा। भक्त ने कहा, "सोशल मीडिया पर ठाकुर जी और देवी-देवताओं की तस्वीरें आती हैं। उन्हें डिलीट करना अपराध है क्या?"

Image credits: facebook

महाराज जी का जवाब

प्रेमानंद महाराज ने स्पष्ट किया कि ऐसी तस्वीरों को डिलीट करने में कोई अपराध नहीं है। भगवान दिल और श्रद्धा में वास करते हैं, न कि मोबाइल के संदेशों में।
 

Image credits: facebook

जानें क्या करना चाहिए?

महाराज जी ने कहा, "दिल बड़ा रखें। सोशल मीडिया पर आई भगवान की तस्वीर को डिलीट करना बिल्कुल दोषरहित है।"

Image credits: facebook

भगवान की भक्ति मन में होनी चाहिए

भगवान की भक्ति मोबाइल में नहीं, आपके मन और श्रद्धा में होनी चाहिए।

Image credits: facebook

चुनाव आचार संहिता तोड़ने पर कितनी हो सकती है सजा? जानें नियम

अमीर बनना चाहते हैं? चाणक्य ने बताया किन जगहों से दूर रहें

कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ में क्या अंतर?

अब हर महीने जमा करें ₹100...सरकार देगी ₹3000 पेंशन, जानिए कैसे?