Utility News

Rule Change:1 जून से होंगे ये 6 बदलाव जो डालेंगे आपकी जेब पर सीधा असर

Image credits: Twitter

हर महीने की 1 तारीख को होते हैं कुछ जरूरी बदलाव

 

देश में महीना चेंज होने के साथ ही पहली तारीख से कई रूल्स भी बदल जाते हैं। जिसका असर आम आदमी की जेब और जीवन पर सीधा पड़ता है। 3 दिन बाद 01 जून से देश में 6 बडे़ बदलाव होंगे।

Image credits: Twitter

1. LPG सिलेंडर के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने 1 तारीख को LPG सिलेंडर रेट में बदलाव करती हैं। 1 जून 2024 को सुबह 6:00 बजे से 19 KG वाले कामर्शियल और 14 KG वाले घरेलू सिलेंडरों के रेट चेंज होंगे। 
 

Image credits: Twitter

2. ATF और CNG-PNG रेट

LPG Cylinder के साथ ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन (एयर टर्बाइन फ्यूल-ATF) और CNG-PNG के रेट भी 1 तारीख को चेंज करती हैं। इससे पहले अप्रैल में रेट में कटौती हुई थी।

Image credits: Twitter

3. SBI क्रेडिट कार्ड

1 जून 2024 से SBI के स्टेट बैंक के ऑरम (AURUM), SBI Card ELITE, SBI Card ELITE Advantage समेत अन्य पर गर्वनमेंट से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे।

 

Image credits: Twitter

4. ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट

01 जून 2024 से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए प्राइवेट इंस्टीट्यूट (ड्राइविंग स्कूल) में भी ड्राइविंग टेस्ट हो सकेंगे,अभी ये टेस्ट सिर्फ RTO की तरफ से जारी सरकारी सेंटर में ही होते थे।

 

Image credits: Twitter

5. नाबालिगों के ड्राइविंग पर लगेगा मोटा जुर्माना

01 जून 2024 से ही 18 साल से कम उम्र के नाबालिग के गाड़ी चलाते हुए पाए जाने पर 25000 रुपये का जुर्माना तो लगेगा ही, साथ ही 25 साल तक ड्राइविंग लाइसेंस भी इश्यू नहीं किया जाएगा।

 

Image credits: Twitter

6. Aadhaar Crad फ्री अपडेट

UIDAI ने आधार कार्ड फ्री अपडेट कराने की डेडलाइन 14 जून 2024 रखा है। ये टाइम लाइन खत्म होने के बाद आधार केंद्र में जाकर अपडेट करवाने पर 50 रुपये प्रति अपडेट चार्ज देना होगा।

 

Image credits: Twitter
Find Next One