WOW! ये दिग्गज ई-कॉमर्स साइट iPhone 15 खरीदने पर दे रही बंपर छूट
Image credits: FreePik
Amazon साइट पर मिल रही छूट
अगर आप iPhone खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो जान लें कि ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon आपके लिए एक बेहतरीन डील लेकर आया है।
Image credits: FreePik
लेटेस्ट iPhone 15 पर मिल रही 13000 रुपए की छूट
लेटेस्ट iPhone 15 सीमित समय के लिए करीब 13,000 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है।
Image credits: FreePik
79,900 रुपये में लांच किया गया था iPhone 15
पिछले साल लॉन्च के दौरान iPhone 15 को 79,900 रुपये में पेश किया गया था।
Image credits: FreePik
छूट के बाद कितनी हो जाएगी कीमत?
छूट की मात्रा को देखते हुए iPhone 15 डील आपको लेटेस्ट टेक्निक पाने के साथ- साथ बिग सेविंग का मौका देगी। आइए जानते हैं iPhone 15 की कीमत आपको कितनी पड़ेगी।
Image credits: FreePik
iPhone 15 को कितने प्राइज में किया गया लिस्ट?
Amazon इस समय Apple iPhone 15 पर भारी छूट दे रहा है। फोन को 70,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जो इसकी लॉन्च प्राइज 79,900 रुपये से कम है। फ्लैट 8,901 रुपये की छूट मिल रही है।
Image credits: FreePik
SBI या ICICI क्रेडिट कार्ड पर मिलेगी 4000 की छूट
SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर 66,999 रुपये और ICICI क्रेडिट कार्ड से iPhone15 को 66,999 रुपये में खरीद सकते हैं या 68,792 रुपये पर EMI ऑप्शन चुन सकते हैं।