Utility News

SIM कार्ड को लेकर खेल-खेल में न हो जाए जेल, जानें नियम

Image credits: FREEPIK

स्मार्टफोन हमारी लाइफ का अहम हिस्सा

फोन बिना सिम के अधूरा है, इसलिए नए टेलीकॉम नियमों को जानना बेहद जरूरी है।

Image credits: FREEPIK

क्या हैं नए नियम?

दूरसंचार अधिनियम 2023 के अनुसार, अब एक व्यक्ति 9 से ज्यादा सिम नहीं रख सकता।

Image credits: FREEPIK

9 से ज्यादा सिम? 2 लाख का जुर्माना

अगर कोई शख्स अपने आधार कार्ड पर 9 से ज्यादा सिम खरीदता है तो नियमों का उल्लंघन होगा। पहली बार ऐसा करने पर 50,000 रुपये और बार-बार नियम तोड़ने पर 2 लाख का जुर्माना।

Image credits: FREEPIK

गलत तरीकों से सिम लेने पर सख्त सजा

यदि कोई शख्स गलत तरीके से सिम लेता है तो उस पर 50 लाख का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। साथ में 3 साल की जेल का प्रावधान है।

Image credits: FREEPIK

जानिए आपके आधार से कितने सिम लिंक हैं

DOT की नई वेबसाइट से आप आसानी से यह जांच कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम खरीदे गए हैं। 

Image credits: FREEPIK

पोर्टल की मदद लें

Sancharsathi.gov.in पर जाकर आधार से लिंक सभी सिम की जानकारी पाएं और अनचाहे सिम ब्लॉक कर सकते हैं।
 

Image credits: FREEPIK

सुरक्षित रहें, नियमों का पालन करें

नियम जानें, जुर्माने और सजा से बचें। सिम कार्ड को जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें।

Image credits: FREEPIK

बच्चे पैदा करने में पिछड़ रहे यूपी के ये शहर

मिसाइल बनाना सस्ता या उसे गिराना? ईरान-इजरायल 1 Day वॉर में कितना खर्च

इजरायल और ईरान की पॉपुलेशन कितनी? किसकी GDP बड़ी

बिना टिकट मेट्रो यात्रा: क्या है इसकी सजा? जरूर जानें