SIM कार्ड को लेकर खेल-खेल में न हो जाए जेल, जानें नियम
utility-news Oct 07 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:FREEPIK
Hindi
स्मार्टफोन हमारी लाइफ का अहम हिस्सा
फोन बिना सिम के अधूरा है, इसलिए नए टेलीकॉम नियमों को जानना बेहद जरूरी है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
क्या हैं नए नियम?
दूरसंचार अधिनियम 2023 के अनुसार, अब एक व्यक्ति 9 से ज्यादा सिम नहीं रख सकता।
Image credits: FREEPIK
Hindi
9 से ज्यादा सिम? 2 लाख का जुर्माना
अगर कोई शख्स अपने आधार कार्ड पर 9 से ज्यादा सिम खरीदता है तो नियमों का उल्लंघन होगा। पहली बार ऐसा करने पर 50,000 रुपये और बार-बार नियम तोड़ने पर 2 लाख का जुर्माना।
Image credits: FREEPIK
Hindi
गलत तरीकों से सिम लेने पर सख्त सजा
यदि कोई शख्स गलत तरीके से सिम लेता है तो उस पर 50 लाख का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। साथ में 3 साल की जेल का प्रावधान है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
जानिए आपके आधार से कितने सिम लिंक हैं
DOT की नई वेबसाइट से आप आसानी से यह जांच कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम खरीदे गए हैं।
Image credits: FREEPIK
Hindi
पोर्टल की मदद लें
Sancharsathi.gov.in पर जाकर आधार से लिंक सभी सिम की जानकारी पाएं और अनचाहे सिम ब्लॉक कर सकते हैं।
Image credits: FREEPIK
Hindi
सुरक्षित रहें, नियमों का पालन करें
नियम जानें, जुर्माने और सजा से बचें। सिम कार्ड को जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें।