पाकिस्तान में महंगाई चरम पर, एक टन AC की कीमत लाखों में
utility-news May 29 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:Freepik
Hindi
भारत मे डेढ़ टन का AC 35000 का
शिद्दत की गर्मी में भारत का मिडिल क्लास परिवार डेढ़ टन का AC आराम से अफोर्ड कर सकता है, क्योंकि यहां डेढ़ टन का AC 35000 रुपये से 40000 के बीच में आता है।
Image credits: Freepik
Hindi
पाकिस्तान में 1 टन का AC मिलता है लाखों में
क्या आप जानते हैं पाकिस्तान में 1 टन के AC की कीमत 1 लाख से भी ज्यादा है? हैरत हुई ना लेकिन यह सच है।
Image credits: Freepik
Hindi
पाकिस्तान में मिलते हैं हर कंपनी कैसी
जिस तरह भारत में हर कंपनी के AC मिलते हैं ठीक वैसे ही पाकिस्तान में भी हर कंपनी के AC मिलते हैं लेकिन वहां एसी की कीमत लाखों में है।
Image credits: Freepik
Hindi
भारत से चौगुनी कीमत के AC पाकिस्तान में
पाकिस्तान में 1 टन के AC की कीमत 115000 के करीब है, जबकि भारत में 1 टन का एक ₹30000 में आसानी से मिल जाता है।
Image credits: Freepik
Hindi
महंगाई आसमान छू रही है पाकिस्तान में
दरअसल पाकिस्तान की करेंसी की वैल्यू भारत की करेंसी से काफी कम है और पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है जिस कारण पाकिस्तान में अनाज से लेकर एयर कंडीशन तक बहुत महंगे हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
भारत और पाकिस्तान की करेंसी वैल्यू में है फर्क
दरअसल पाकिस्तान की करेंसी की वैल्यू भारत की करेंसी से काफी कम है और पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है जिस कारण पाकिस्तान में अनाज से लेकर एयर कंडीशन तक बहुत महंगे हैं।