Utility News
योगी सरकार ने महाकुंभ 2025 में सिंगल-यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर एक प्लास्टिक-मुक्त महाकुंभ का लक्ष्य रखा है।
महाकुंभ 2025 में जूट और कपड़े के बैग, दोने, पत्तल और कुल्हड़ जैसे नेचुरल प्रोडक्ट के स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके लिए निविदा भी जारी की गई है।
महाकुंभ में सभी दुकानदारों को नेचुरल प्रोडक्ट्स का ही यूज करने का निर्देश दिया गया है, जिससे प्लास्टिक का इस्तेमाल कम किया जा सके। सिंगल-यूज प्लास्टिक पर बैन रहेगा।
प्रयागराज मेला प्राधिकरण के तहत महाकुंभ में इन प्राकृतिक उत्पादों की सप्लाई पूरे क्षेत्र में की जाएगी, ताकि सभी दुकानदार और आगंतुक इनका आसानी से उपयोग कर सकें।
प्लास्टिक-मुक्त महाकुंभ के लिए जागरूकता बढ़ाने का काम जारी है। शहर को अलग-अलग जोन में बांटकर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नुक्कड़ नाटक, पोस्टर और होर्डिंग लगाई जा रही है।
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ शहरवासियों को भी "से नो टू प्लास्टिक" शपथ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।