किचन में मिलेगी AC वाली कूलिंग,अभी खरीदें ये जादुई प्रोडेक्ट
Image credits: social media
किचन में अब गर्मी से मिलेगी राहत
गर्मियों के दिनों में किचन में काम करना मुश्किल हो जाता है। एक तरफ कमरे में एसी-कूलर चलते हैं तो रसोई में हम पसीने से तर हो जाते हैं पर अब इसका भी इलाज मिल गया है।
Image credits: social media
किचन में मिलेगी AC जैसी हवा
दरअसल,इस वक्त किचन के लिए Portable Neck Fan की मांग बढ़ गई है। ये Messho-Amazon-Myntra जैसी साइट पर आप 500-1000 रुपए के अंदर आराम से खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
किफायती दामों के साथ आता Portable Neck Fan
Portable Neck Fan किफायती दामों में मिल जाएगा। इसे आप जिम,रनिंग और एक्सरसाइज के वक्त भी यूज कर सकती हैं। महिलाओं के लिए ये किसी जादुई छड़ी से कम नहीं है।
Image credits: social media
कई फैन मोड के साथ आता है Portable Neck Fan
Portable Neck Fan में कई फैन मोड भी देखने को मिलते है। जहां से फैन स्पीड को कंट्रोल किया जा सकता है। इसे कैरी करना भी बेहद सरल है। ये बिल्कुल नेकबैंड की तरह होता है।
Image credits: social media
REXERA Portable Rechargeable Neck Fan 20Hrs Play
अमेजन पर REXERA Portable Rechargeable Neck Fan की कीमत ₹899 है। जिसे 22 घंटे की बैटरी कैपिसिटी के साथ आता है। एक बार चार्ज करने पर ये एक दिन तक यूज किया जा सकता है।
Image credits: social media
PYXBE Portable Rechargeable Neck Fan
999 रुपए में आप अमेजन से PYXBE Portable Rechargeable Neck Fan घर ला सकती हैं। इसे आप ऑफिस और जिम में भी यूज कर सकती हैं।