Post Office की ये हैं 9 धांसू सेविंग स्कीम, जो आपको कर देंगी मालामाल
Hindi

Post Office की ये हैं 9 धांसू सेविंग स्कीम, जो आपको कर देंगी मालामाल

सेक्शन 80C के तहत मिलती है टैक्स छूट
Hindi

सेक्शन 80C के तहत मिलती है टैक्स छूट

अगर आप भी इन्वेस्टमेंट की प्लांनिंग कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस इसके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इनमें से कुछ में सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।

Image credits: social media
हर तीसरे महीने तय होता है इंटरेस्ट रेट
Hindi

हर तीसरे महीने तय होता है इंटरेस्ट रेट

वर्तमान में  पोस्ट ऑफिस में करीब 9 प्रकार की सेविंग स्कीमे चलाई जा रही हैं। इन स्कीमों पर सरकार प्रत्येक तिमाही ब्याज दरें तय करती है।

 

Image credits: social media
1. Senior Citizen Saving Scheme
Hindi

1. Senior Citizen Saving Scheme

देश के वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत डाक विभाग 8.60% ब्याज देता है। इसमें मिनिमम 1000 और मैक्सिमम 15 लाख तक का इन्वेस्ट कर सकते हैं। धारा 80C का भी लाभ मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

2. Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 8.40% की दर से ब्याज मिलता है। इसमें 250 से 1.5 लाख रुपए तक का इन्वेस्ट हर महीने किया जा सकता है। धारा 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

3. Public Provident Fund (PPF)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में इन्वेस्टमेंट पर 7.90% इंटरेस्ट मिलता है। इसमें 500 से 1.5 लाख (प्रति वर्ष) निवेश कर सकते हैं। धारा 80C का टैक्स छूट लाभ भी मिलेगा। 

Image credits: social media
Hindi

4. 5-Year NSC VIII Issue

5- ईयर एनएससी VIII इश्यू के अंतर्गत 7.90% ब्याज दी जाती है। मिनिमम 1000 रुपए का इन्वेस्टमेंट है। अधिकतम की काई सीमा नहीं है। 80C टैक्स छूट लाभ शामिल है।

 

Image credits: social media
Hindi

5. Time Deposit

डाकघर की टाइम डिपोजिट स्कीम में 6.90 से 7.70% तक का इंटरेस्ट मिलता है। कम से कम 1000 के इन्वेस्टमेंट वाली इस स्कीम में अधिकतम कोई सीमा नहीं है। 80 C के तहत छूट।

 

Image credits: social media
Hindi

6. Post Office Monthly Income Scheme

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत 7.60% ब्याज दिया जाता है। 1500 रुपए मिनिमम इन्वेस्टमेंट, मैक्सिमम 4.5 लाख (सिंगल), 9 लाख (ज्वाइंट)।  80 C के तहत छूट नहीं।
 

Image credits: social media
Hindi

7. Kisan Vikas Patra

डाकघर की सबसे पुरानी स्कीमों में एक किसान विकास पत्र(KVP) पर 7.60% इंटरेस्ट मिलता है। इन्वेस्टमेंट के लिए कम से कम 1000 और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

8. Recurring Deposit

रेकरिंग डिपॉजिट के अंतर्गत इन्वेस्टर को 7.20% ब्याज मिलता है। इसमें मिनिमम इन्वेस्टमेंट 100 रुपए का है। अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। 

Image credits: social media
Hindi

9. Saving Account

सेविंग अकाउंट में पैसा रखने पर ग्राहक को 4.00% का ब्याज दिया जाता है। इसमें मिनिमम बैलेंस 500 होना चाहिए। अधिकतम की कोई बाध्यता नहीं है। 

 

 

Image credits: social media

खूब बचेगा पैसा, LG की इन वॉशिंग मशीन पर मिल रहा बंपर ऑफर

Whirlpool-Samsung के इन सिंगल डोर फ्रिज पर मिल रह छप्पर फाड़ डिस्काउंट

ट्यूब या ट्यूबलेस - आपके वाहन के लिए कौन सा टायर है बेहतर ऑप्शन?

Gold Rate Today: पीक पर पहुंचते ही धड़ाम हुआ सोना, इतने गिरे दाम